जियो गीगाफाइबर (Jio GigaFibre) काफी दिनों से बात हो रही है. पिछले एक साल से इस बात की लगातार चर्चा हो रही थी. रिलायंस (Reliance) की आज 42वीं ऐनुअल जनरल मीटिंग (एजीएम) इवेंट में कंपनी इसके बारे में घोषणा करते हुए कहा गया कि गीगाफाइबर सर्विस को 5 तारीख से शुरू कर दिया जाएगा.
ऐलान के मुताबिक जियो फाइबर के प्लान 100 Mbps से शुरू होंगे. यह स्पीड बेसिक प्लान में होगी. प्लान के मुताबिक ये स्पीड 1 Gbps तक जाएगी. इन सभी प्लान में वॉयस कॉल हमेशा फ्री रहेंगी. जियो फाइबर प्लान 700 रुपए से शुरू होगा. अनलिमिटेड इंटरनेशनल कॉलिंग 500 रुपए से शुरू होगी
हालांकि, इस बात की भी उम्मीद इस बात की भी की जा रही है कि जियो गीगा फाइबर के साथ-साथ कंपनी अपना एंड्रॉयड बेस्ड फोन ‘जियो फोन 3’ भी लॉन्च कर सकती है. रिलायंस जियो गीगाफाइबर ब्रॉडबैंड की कीमत भी बाकी के दूसरे ब्रॉडबैंड सेवाओं की तरह ही होगी, लेकिन इसकी खासियत यह है कि इसमें ट्रिपल प्ले प्लान की सुविधा है जिसमें ब्रॉडबैंड, लैंडलाइन और टीवी सेवाएं शामिल हैं. सीएनबीसी-टीवी18 की रिपोर्ट की अनुसार इस प्लान का बेस प्राइस 500 से 600 रुपये रहने की उम्मीद है.
खबरों के मुताबिक, जियो गीगाफाइबर के लिए रजिस्ट्रेशन पिछले साल से ही शुरू हो गए थे. पिछले कुछ महीनों से देश के चुनिंदा शहरों में इसकी टेस्टिंग चल रही है. मार्केट कैपिटलाइज़ेशन के हिसाब से रिलायंस इंडस्ट्रीज़ भारत की दूसरी सबसे बड़ी कंपनी है.
जियो गीगाफाइबर से बड़ी स्क्रीन पर भी अल्ट्रा हाई डेफिनीशन इंटरटेनमेंट, मल्टी पार्टी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग, वॉइस एक्टिवेटेड वर्चुअल असिस्टेंस, वर्चुअल रियलिटी गेमिंग, डिजिटल शॉपिंग जैसे एक्पीरिएंस मिलेंगे. सब्सक्राइबर्स 4500 या 2500 रुपये की सिक्योरिटी डिपॉज़िट के बाद प्रिव्यू ऑफर की सुविधा भी ले सकते हैं. ट्रायल के दौरान ग्राहकों को 100 एमबीपीएस की स्पीड से डेटा दिया जा रहा है.
क्या है जियो गीगाफाइबर? यह एक हाईस्पीड इंटरनेट सेवा है जिसके जरिए इंटरनेट के अलावा आप कॉलिंग, टीवी, डीटीएच की सुविधा भी प्राप्त कर सकते हैं. जियो गीगाफाइबर के एक कनेक्शन पर एक साथ 40 डिवाइस कनेक्ट किए जा सकते हैं.