श्रीनगर में अपने ही हेलिकॉप्टर का मार गिराने के मामले में कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी के बाद भारतीय वायुसेना अपने ही पांच अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करने जा रही है। बता दें कि यह घटना 27 फरवरी की है जब बालाकोट एयरस्ट्राइक के बाद पाकिस्तान के लड़ाकू विमान भारत में घुसे थे। इस दौरान भारत ने भी जवाबी कार्रवाई की थी और इसी बीच भारत का MI-17V5 चॉपर क्रैश हो गया था।
न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक अब इस मामले में पांच अधिकारियों को जांच में दोषी पाया गया है और आगे की कार्रवाई के लिए रिपोर्ट वायुसेना मुख्यालय भेज दी गई है। दोषी पाए अधिकारियों में एक ग्रुप कैप्टन, दो विंग कमांडर और दो फ्लाइट लेफ्टिनेंट शामिल हैं।बता दें कि जम्मू-कश्मीर के बडगाम से सात किलोमीटर दूर गारेंद गांव में एक खेत में चॉपर क्रैश हो गया था। हालांकि उस समय हादसे के पीछे की वजह साफ नहीं हो पाई थी।
इस हादसे में दो पायलट शहीद हो गए थे। यह चॉपर श्रीनगर से उड़ान भरा था। हालांकि जब यह घटना हुई उस दौरान सेना ने कहा था कि चॉपर पेट्रोलिंग पर था तभी क्रैश हो गया। इस दौरान बॉर्डर पर भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव था। क्योंकि पुलवामा में सीआरपीएफ काफिले पर आतंकी हमले में 40 से अधिक जवान शहीद हुए थे। जिसके बाद भारत ने कड़ा रुख अख्तियार करते हुए बालाकोट में एयर स्ट्राइक कर कई आतंकी ट्रेनिंग कैंप को ध्वस्त कर दिया था।