Home व्यापार बजाज ने पल्‍सर रेंज की बाइक के दामों में की बढ़ोत्‍तरी, ये...

बजाज ने पल्‍सर रेंज की बाइक के दामों में की बढ़ोत्‍तरी, ये रही नई कीमत

62
0

एक ओर जहां ज्‍यादातर ऑटो कंपनियां वाहनों में भारी डिस्‍काउंट दे रही हैं वहीं बजाज ऑटो ने अपनी सबसे मशहूर बाइक पल्‍सर के सभी रेंज की कीमत बढ़ा दी है। कंपनी ने सबसे ज्यादा बढ़ोत्तरी पल्सर 150 क्लासिक और 150 नियॉन में की है। इसकी कीमत में 4 हज़ार रुपये की वृद्धि की गई है। अब इसकी कीमत 75,200 रुपये हो गई है जबकि पहले इसकी कीमत 71,200 रुपये थी।

तो वहीं बात करें पल्सर के सिंगल और डबल डिस्क वैरिएंट के बारे में तो कंपनी ने क्रमशः 998 और 999 रुपये की वृद्धि की है। कीमत बढ़ने के बाद अब इसे खरीदने के लिए ग्राहकों को 84,960 और 88,838 रुपये चुकाने होंगे। इसके अलावा पल्सर NS 160 और 180F में कंपनी ने 1100 रुपये की बढ़ोत्तरी की है जिसके बाद इसकी कीमत 94,195 रुपये और 96,390 रुपये होगी। वहीं पल्सर 220F और NS200 की कीमत क्रमशः 1,08,355 और 1,14,355 हो गई है। कंपनी ने 1299 रुपये की बढ़ोत्तरी की है।

आपको बता दें कि यह पहली बार नहीं है कि जब पल्सर ने अपने बाइक्स की कीमत बढ़ाई है, बल्कि इससे पहले भी जून में भी कंपनी ने अपनी प्लैटिना, पल्सर सहित अपने कई बाइकों के दाम बढ़ा दिए थे। कंपनी ने बाइकों के मूल्य में 400 रुपए से लेकर 6 हजार रुपए तक की वृद्धि की थी।

बजाज पल्सर 150 नियॉन में पावर के लिए 149 सीसी का एयर कूलड, सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है, जो 9000 आरपीएम पर 15 हॉर्सपावर की मैक्सिमम पावर और 6500 आरपीएम पर 12 एनएम का पीक टार्क पैदा करता है। इसका इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स ट्रांसमिशन से लैस है।

मंदी के इस दौर क्‍या बजाज पल्‍सर के बढ़े हुए दाम डिमांड को बढ़ाएंगे या घटाएंगे यह तो कंपनी की रिर्पोट से ही पता चलेगा।