Home छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ : हरी सब्जियों की कीमतों में आग, भिंडी 40, गोभी 60...

छत्तीसगढ़ : हरी सब्जियों की कीमतों में आग, भिंडी 40, गोभी 60 और ग्वारफल्ली 80 रुपये

48
0

हरी सब्जियों की कीमतों में आग लगी है। बरसात होने के कारण सब्जियों के हुए नुकसान के दाम बढ़ गए हैं। आलू और बैगन को छोड़कर अन्य सब्जियां 30 से 40 रुपये किलों के दर पर बिक रही है। ऐसे में लोगों को यह समझ में नहीं आ रहा है कि क्या खाए या न खाए। कई घरों में केवल आलू या आलू के साथ चने की सब्जी से ही काम चलाया जा रहा है।

बाक्स

प्याज, मिर्च व गोभी हाफ सेंचुरी पर

चिल्हर बाजार में प्याज अभी भी 50 रुपये किलो बिक रही है। प्याज के साथ ही फूलगोभी और ग्वालफल्ली भी सेंचुरी पार है। वहीं थोक बाजार में भिंडी 20 तो गोभी 30 रुपये किलो के रेट से बिक रही है।

बाक्स

करेला और टमाटर का रेट 40 रुपये किलो

करेला, टमाटर का दाम चिल्हर में 40 रुपये किलो है। वहीं मिर्ची 50 और शिमला मिर्च 50 रुपये किलो मिल रहा है। खीरा, मूली और हरी साग भी बाजार में 30 रुपये किलो है।

बाक्स

बालोद में इन जगहों से आती है सब्जियां

जिले के ग्रामीण इलाके नेवारीकला, मुल्ले, कुर्सीपार, ओरमा, शिकारीपारा, सांकरी, पर्रेगुड़ा, मालगांव, मड़वापथरा, अरौद, भेंगारी सहित आस पास के गांवों से आती है। वहीं कुछ सब्जियां जिले के पड़ोसी जिले धमतरी और राजनांदगांव से भी आतीं हैं।

बाक्स

क्या कहते हैं सब्जी बिक्रेता

सब्जी व्यापारी मनोहर गुप्ता ने बताया कि ग्रामीण अंचलों से सब्जी की आवक तो हो रही है लेकिन बरसात के चलते गांव से आने वाले कोचिए मंडी आना बंद कर दिए हैं। जिसके चलते गांव से सब्जियों की आवक कम हो रही है।

बालोद में सब्जियों के भाव

सब्जी खुदरा

करेला 30 रुपये किलो

भिंडी 40 रुपये किलो

गोभी 60 रुपये किलो

कुमड;ा 30 रूपए किलो

भांटा 20 रुपये किलो

टमाटर 40 रुपये

मिर्ची 50 रुपये किलो

धनिया 150 रुपये किलो

गवार फल्ली देसी 80 रुपये किलो

लावा (मोटा मिर्च) 80 रुपये किलो

बंधे 40 रुपये किलो

बरबट्टी 40 रुपये किलो

बालोद

सब्जी के थोक विक्रेता के दाम

करेला 15 रुपये किलो

भिंडी 20 रुपये किलो

गोभी 30 रुपये किलो

कुमड़ा 15 रूपए किलो

भाटा 10 रुपये किलो

टमाटर 20 रुपये किलो

मिर्ची 30 रुपये किलो

धनिया 100 रुपये किलो

गवार फल्ली देसी 40 रुपये किलो

लावा मोटा मिर्च 40 रुपये किलो

बंधे 20 रुपये किलो

बरबट्टी 20 रुपये किलो