Home लाइफस्टाइल यदि आपके चेहरे पर भी है दाग और धब्बे,तो इस तरह से...

यदि आपके चेहरे पर भी है दाग और धब्बे,तो इस तरह से घर पर ही बनाई यह टमाटर और शहद का पेस्ट 1 महीने में गायब हो जाएंगे दाग-धब्बे !

99
0

इससे उनके चेहरे की चमक मात्र कुछ पल के लिए रहती है उसके बाद मेकअप के धुल जाने से उनका असली चेहरा साफ नजर आने लगता है यदि आप अपनी त्वचा पर प्राकृतिक चमक देखना चाहती है तो बाजार में मिलने वाले ब्यूटी प्रॉड्क्ट का इस्तेमाल करना बंद कर दें और घर में मौजूद प्राकृतिक चीजों का उपयोग करें।

खूबसूरत और ग्लोइंग त्वचा हर कोई पाना चाहता है और इसके लिए कई लड़कियां न जाने कितने ब्यूटी प्रॉड्क्ट का इस्तेमाल करती हैं लेकिन इन ब्यूटी प्रॉड्क्ट में कई तरह के कैमिकल मिले होते हैं जो आपकी त्वचा को खूबसूरत बनाने के बजाए उल्टा नुकसान पहुंचाते हैं अगर इन सब ब्यूटी प्रॉड्क्टस से ध्यान हटाकर कुछ घरेलू होम मेड स्क्रब और फेस पैक पर ध्यान दिया जाए तो इससे कुछ ही मिनटों में ग्लोइंग त्वचा पाई जा सकती हैं।

टमाटर और चीनी

सबसे पहले एक टमाटर को दो हिस्सों में काट लें इसके बाद कटे हुए भाग में चीनी को अच्छी तरह लगा लें इसे चेहरे पर 15 मिनट अच्छे से स्क्रब की तरह रगड़े फिर गुनगुने पानी से चेहरे को अच्छी तरह धो लें।

टमाटर और शहद

टमाटर और शहद का फेस पैक बनाने के लिए सबसे पहले एक टमाटर को कद्दूकस कर लें फिर इसमें एक चम्मच शहद मिला लें इस मिश्रण को अच्छे से मिक्स करके चेहरे पर फेस पैक की तरह लगाएं और 15 मिनट बाद पानी से चेहरे को धो लें।

टमाटर और नींबू

यह फेस पैक ऑइली त्वचा को दूर करने में बढ़ा ही कारगार है इसे बनाने के लिए एक टमाटर को कद्दूकस कर लें और इसमें एक चम्मच नींबू का रस मिला लें इस फेस पैक को 15 मिनट चेहरे पर लगाएं और ठंडे पानी से चेहरा धो लें।