Home क्षेत्रीय खबरें / अन्य खबरें ठंड की दस्तक के साथ होगी भयंकर बारिश, इन राज्यों के लिए...

ठंड की दस्तक के साथ होगी भयंकर बारिश, इन राज्यों के लिए मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट…

126
0

जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में अगले 24 घंटे के दौरान भारी बारिश या हिमपात होने का अनुमान है। इसके साथ ही तमिलनाडु, पुड्डुचेरी और कराईकल में तेज बारिश हो सकती है। रात के तापमान पश्चिम मध्य प्रदेश के कुछ हिस्से सामान्य से नीचे रहा। हिमाचल प्रदेश और राजस्थान के कुछ हिस्सों में तापमान सामान्य से अत्यधिक ऊपर रहा।

इसके अलावा अरुणाचल प्रदेश, पश्चिम उत्तर प्रदेश, पंजाब, जम्मू-कश्मीर,पूर्वी मध्य प्रदेश, गुजरात , कोंकण, गोवा, मध्य महाराष्ट्र और तमिलनाडु के कुछ हिस्सों में तथा हिमाचल प्रदेश, राजस्थान और पश्चिम मध्य प्रदेश के शेष हिस्सों में तापमान सामान्य से काफी ऊपर रहा।

असम, मेघालय,पश्चिम बंगाल के पर्वतीय इलाके, सिक्किम, बिहार, पूर्वी उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, सौराष्ट्र, कच्छ, मराठवाड़ा, तटीय आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, रायलसीमा, कर्नाटक और केरल के कुछ हिस्सों में तथा कोंकण, गोवा, मध्य महाराष्ट्र और तमिलनाडु में अलग- अलग स्थानों में तापमान सामान्य से ऊपर रहा। पिलानी (पूर्वी राजस्थान) में सबसे कम तापमान 9.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

माहे, तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल के अलग-अलग स्थानों पर कल साढ़े बजे से आज सुबह साढ़े आठ बजे तक तेज हवा के साथ बारिश हुयी। जम्मू-कश्मीर, त्रिपुरा, पंजाब और उत्तर प्रदेश में अलग-अलग में मध्यम से घने कोहरे का असर देखा गया। आज कैलाशहर, बरेली, गुलमर्ग और लुधियाना में 200 मीटर की दृश्यता रही जबकि अमृतसर, आगरा और लखनऊ में 500 मीटर की ²श्यता रही।

पूर्वोत्तर मानसून तटीय आंध्र प्रदेश में कमजोर रहा। जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर गरज के साथ आंधी या ओलावृष्टि होने का अनुमान है। केरल, माहे, तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल में अलग-अलग स्थानों पर गरज के साथ गरज के साथ बौछारें पड़ सकती हैं।

पिछले 24 घंटे के दौरान लक्षद्वीप के अधिकतर स्थानों पर तथा तमिलनाडु के कई स्थानों पर जम्मू-कश्मीर और केरल में कुछ स्थानों पर तथा पश्चिम बंगाल के पर्वतीय इलाके, सिक्किम, हिमाचल प्रदेश, तटीय कर्नाटक, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में पृथक स्थानों पर बारिश हुयी या फिर गरज के साथ छींटे पड़े।

अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, पश्चिम बंगाल में गंगा के तटवर्ती इलाके, ओडिशा, झारखंड, बिहार, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, गुजरात, कोंकण, गोवा, मध्य महाराष्ट्र, मराठवाड़ा, तटीय आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, रायलसीमा और उत्तर आंतरिक कर्नाटक में मौसम शुष्क रहा।