Home शिक्षा 10वीं पास के लिए डाक विभाग में 1421 वैकेंसी, करें आवेदन

10वीं पास के लिए डाक विभाग में 1421 वैकेंसी, करें आवेदन

84
0

इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार भारतीय डाक में कुल 1421 पदों पर आवेदन करने के लिए भारतीय डाक की आधिकारिक वेबसाइट appost.in पर जाकर 07 अप्रैल 2021 तक अप्लाई कर सकते हैं.

भारतीय डाक (India Post) ने केरल पोस्टल सर्कल (Kerala Postal Circle) के लिए ग्रामीण डाक सेवक (GDS) के पदों (India Post GDS Recruitment 2021) पर नोटिफिकेशन जारी कर आवेदन आमंत्रित किए हैं.

भर्ती प्रक्रिया के तहत कालीकट, कन्ननोर, कासरगोड, मंजेरी, ओट्टापलम, पालघाट, थलसेरी, तिरूर, वडकारा, एलेप्पी, अलवे, चेंकेरी, एर्नाकुलम, इडुक्की, इरिंजालकुडा, कोट्टायम, मेवलिकारा, त्रिचूर, त्रिरूबल्ला, त्रिवेंद्रम उत्तर और त्रिवेंद्रम दक्षिण के लिए कुल 1421 पदों को भरा जाएगा. इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करने के लिए भारतीय

डाक की आधिकारिक वेबसाइट appost.in पर जाकर 07 अप्रैल 2021 तक अप्लाई कर सकते हैं.

महत्वपूर्ण तारीखें
ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तारीख: 08 मार्च 2021
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तारीख: 07 अप्रैल 2021

कुल पदों की संख्या
GDS, ब्रांच पोस्ट मास्टर (BPM), असिस्टेंट ब्रांच पोस्ट मास्टर (ABPM) और डाक सेवक की पोस्ट पर कुल 1421 पदों पर भर्तियां निकाली गई हैं.

वर्ग अनुसार पदों की संख्या
यूआर: 784 पद
ईडब्ल्यूएस: 167 पद
ओबीसी: 297 पद
पीडब्ल्यूडी-ए: 11 पद
पीडब्ल्यूडी-बी: 22 पद
पीडब्ल्यूडी-सी: 19 पद
पीडब्ल्यूडी-डीई: 2 पद
SC: 105 पद
ST: 14 पद

कुल वेतन
टीआरसीए स्लैब में 5 घंटे / स्तर 2 के लिए न्यूनतम टीआरसीए
BPM: 14,500 रुपए प्रतिमाह
एबीपीएम / डाक सेवक: 12,000 रुपए प्रतिमाह

टीआरसीए स्लैब में 4 घंटे / स्तर 1 के लिए न्यूनतम टीआरसीए
BPM: 12,000 रुपए प्रतिमाह
एबीपीएम / डाक सेवक: रु. 10,000 रुपए प्रतिमाह

शैक्षणिक योग्यता
आवेदन करने वाला उम्मीदवार किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड द्वारा आयोजित गणित, स्थानीय भाषा और अंग्रेजी में 10 वीं कक्षा में पास होना चाहिए. साथ ही उम्मीदवारों को स्थानीय भाषा का ज्ञान होना भी जरूरी है.