Home देश BJP आई तो कट, कमीशन पर लगेगी रोक; 2 मई को बंगाल...

BJP आई तो कट, कमीशन पर लगेगी रोक; 2 मई को बंगाल दीदी को दिखाएगा दरवाजा- PM

62
0

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने पश्चिम बंगाल चुनाव (West Bengal Election 2021) के मद्देनजर बुधवार को राज्य स्थित कांथी में रैली की. इस दौरान मोदी ने कहा कि दीदी ‘दुआरे सरकार’ की बात कर रही हैं लेकिन दो मई को उन्हें दरवाजा दिखाया जाएगा. प्रधानमंत्री मोदी ने रैली में कहा कि चक्रवात ‘अम्फान’ की राहत राशि को ‘भाइपो (भतीजा) विंडो’ के जरिए लूटा गया, भाजपा बंगाल में सत्ता में आने पर घोटालों की सभी योजनाओं को खत्म करेगी. उन्होंने कहा कि जिस बंगाल ने पूरे भारत को ‘वन्दे मातरम’ की भावना में बांधा है उस बंगाल में ममता दीदी ‘बोहिरागोतो’ (बाहरी होने) की बात कर रही हैं.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि दीदी के राज में यहां हिंसा और बम धमाकों की खबरे आती है. पूरे-पूरे घर उड़ जाते है धमाकों से और दीदी की सरकार सिर्फ देखती रहती है. इस स्थिति को हमें मिलकर बदलना होगा. बंगाल को शांति चाहिए, स्थिरता चाहिए, बम-बंदूकों और हिंसा से मुक्ति चाहिए. तृणमूल सरकार ने बंगाल को सिर्फ अंधकार दिया है. भाजपा की डबल इंजन की सरकार बंगाल को सोनार बांग्ला देगी.

मोदी ने कहा कि असम में NDA की सरकार है. इन 5 वर्षों में वहां तेजी से विकास के काम हुए. इन 5 वर्षों में असम में शांति आई है, स्थिरता आई है. जिन्होंने अलगाववाद का रास्ता चुना था, वो मुख्यधारा में लौट आए हैं. आप सभी ने ममता दीदी को 10 साल काम करने का मौका दिया. आपके बीच आकर उन्हें अपने काम का हिसाब देना चाहिए. लेकिन दीदी आपको हिसाब नहीं दे रही बल्कि हिसाब मांगने वालो को गालियां दे रही है, उन पर गुस्सा कर रही है.
पीएम ने कहा कि भाजपा की डबल इंजन की सरकार हल्दिया को नदी जलमार्गों से कनेक्ट कर रही है. पश्चिम बंगाल, बिहार और उत्तर प्रदेश के स्टील प्लांट्स और अन्य उद्योगों के लिए जो आयात और निर्यात होगा, उसका हल्दिया अहम सेंटर बनने वाला है.
मोदी ने कहा कि 2 मई को बंगाल के विकास के बीच आ रही दीवारें टूट जाएंगी. यहां भाजपा की सरकार बनेगी और किसानों के हक के 3 साल के पैसे भी उनके खातों में मैं जमा करके रहूंगा. पिछले तीन साल के जो पैसे दीदी ने नहीं दिए, वो मैं किसानों को दूंगा.
पीएम ने कहा कि ये पैसे TMC सरकार को किसानों तक नहीं पहुंचने देना था, ये पैसे दिल्ली से भारत सरकार किसानों के खाते में जमा करना चाहती थी लेकिन दीदी किसानों से दुष्मनी लेकर बैठ गई. किसानों के खाते में भारत सरकार के पैसे नहीं जाने दिए.

मोदी ने कहा कि बहनों-बेटियों के सशक्तिकरण के लिए जो काम केंद्र की भाजपा सरकार कर रही है. उसे डबल इंजन की सरकार कई गुना बढ़ाने वाली है. बंगाल का किसान भूल नहीं सकता कि कैसे दीदी ने निर्ममता दिखाई है. दीदी ने आपको पीएम किसान सम्मान निधि से वंचित रखा.
पीएम ने कहा कि केंद्र सरकार हर घर नल से जल पहुंचाने के लिए काम कर रही है. लेकिन तृणमूल की सरकार ने यहां ये भी नहीं होने दिया. टीएमसी सरकार को आपकी चिंता नहीं है. उन्होंने जो संकल्प पत्र बनाया है, जनता की आवाज सुनकर बनाया है. लोगों की मुसीबतों को सुनकर बनाया है, बंगाल के उज्ज्वल भविष्य के लिए बनाया है.
पीएम ने कहा कि बंगाल में भाजपा का संकल्प पत्र भी सामने आ चुका है.मैं बंगाल, भाजपा के सभी नेताओं, बंगाल भाजपा की टीम को इसके लिए बहुत बधाई देता हूं. बीजेपी- लाभार्थियों के बैंक खाते में सीधा लाभ देने के लिए, DBT देने के लिए कदम उठाएगी. कोई बिचौलिया नहीं, कोई तोलाबाज नहीं.
मोदी ने कहा कि बीजेपी का संकल्प, बंगाल के गरीब से गरीब तक, हर क्षेत्र तक विकास पहुंचाने का संकल्प है. बीजेपी- हर स्कीम को स्कैम मुक्त करेगी. कट, कमीशन पर रोक लगाएगी. बंगाल का विकास, यहां के लोगों का विकास, भाजपा का संकल्प है. बंगाल के उज्ज्वल भविष्य के लिए हम जी-जान से जुट जाएंगे, ये वादा करने मैं आया हूं.
मोदी ने कहा कि जब जरूरत होती है तो तब दीदी दिखती नहीं, जब चुनाव आता है तो कहती हैं- सरकार दुआरे-दुआरे! यही इनका खैला है. पश्चिम बंगाल, यहां का बच्चा-बच्चा, ये खैला समझ गया है. दीदी, आज पश्चिम बंगाल पूछ रहा है, कि अम्फान की राहत किसने लूटी? गरीब का चावल का किसने लूटा? अम्फान के सताए लोग, आज भी टूटी हुई छत के नीचे जीने को मजबूर क्यों हैं.