Home देश तेल की कीमतों में लगातार 11वें दिन राहत, चेक करें अपने शहर...

तेल की कीमतों में लगातार 11वें दिन राहत, चेक करें अपने शहर में 1 लीटर पेट्रोल-डीजल का भाव!

58
0

सरकारी तेल कंपनियों ने लगातार 11वें दिन पेट्रोल-डीजल की कीमतों में इजाफा नहीं किया है. देश की राजधानी समेत सभी महानगरों में तेल की कीमतें स्थिर हैं. पिछले हफ्ते गुरुवार को पेट्रोल की कीमतों (Petrol Price Today) में 16 पैसे और डीजल की कीमतों में 14 पैसे की कटौती कर दी थी. आज दिल्ली में पेट्रोल के दाम (Petrol Price) 90.40 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम (Diesel Price Today) 80.73 रुपये प्रति लीटर हैं.

बता दें देश में फैले कोरोना कहर की वजह से कच्चे तेल की कीमतों में लगातार नरमी देखने को मिल रही है. इस वजह से पेट्रोल की कीमतों में भी इजाफा नहीं हो रहा है. शुक्रवार को WTI क्रूड का भाव 1.16 फीसदी की बढ़त के साथ 62.14 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था. वहीं ब्रेंट क्रूड का भाव 1.09 फीसदी की उछाल के साथ 66 डॉलर के पार पहुंच गया था. इसके अलावा सोमवार को कारोबार के खुलने के क्रम में कच्चे तेल के दाम में कमी दर्ज की गई.

पेट्रोल डीजल के आज के रेट
– दिल्ली में पेट्रोल 90.40 रुपये और डीजल 80.73 रुपये प्रति लीटर है.
-मुंबई में पेट्रोल 96.83 रुपये और डीजल 87.81 रुपये प्रति लीटर है.
-चेन्नई में पेट्रोल 92.43 रुपये और डीजल 85.75 रुपये प्रति लीटर है.
– कोलकाता में पेट्रोल 90.62 रुपये और डीजल 83.61 रुपये प्रति लीटर है.
– नोएडा में पेट्रोल 88.79 रुपये और डीजल 81.19 रुपये प्रति लीटर है.
-बैंगलूरु में पेट्रोल 93.43 रुपये और डीजल 85.60 रुपये प्रति लीटर है.
– भोपाल में पेट्रोल 98.41 रुपये और डीजल 88.98 रुपये प्रति लीटर है.
– चंडीगढ़ में पेट्रोल 86.99 रुपये और डीजल 80.43 रुपये प्रति लीटर है.
– पटना में पेट्रोल 92.74 रुपये और डीजल 85.97 रुपये प्रति लीटर है.
– लखनऊ में पेट्रोल 88.72 रुपये और डीजल 81.13 रुपये प्रति लीटर है.

हर दिन बदलती हैं कीमतें
बता दें कि रोजाना सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है. सुबह 6 बजे से ही नई दरें लागू हो जाती हैं. पेट्रोल व डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम लगभग दोगुना हो जाता है.

ऐसे चेक करें अपने शहर में पेट्रोल डीज़ल के नए रेट्स
देश की तीनों ऑयल मार्केटिंग कंपनी HPCL, BPCL और IOC आप सुबह 6 बजे के बाद पेट्रोल डीज़ल के नए रेट जारी करती है. नए रेट्स के लिए आप वेबसाइट पर जाकर जानकारी हासिल कर सकते हैं. वहीं, मोबाइल फोन पर SMS के जरिए भी रेट चेक कर सकते है.

आप 92249 92249 नंबर पर SMS भेजकर भी पेट्रोल डीजल के भाव के बारे में पता कर सकते हैं. आपको RSP<स्पेस> पेट्रोल पंप डीलर का कोड लिखकर 92249 92249 पर भेजना पड़ेगा. अगर आप दिल्ली में हैं और मैसेज के जरिये पेट्रोल डीजल का भाव जानना चाहते हैं तो आपको RSP 102072 लिखकर 92249 92249 पर भेजना होगा.