Home देश बेकाबू हुआ कोरोना! पहली बार 4 लाख से अधिक केस, 3523 मरीजों...

बेकाबू हुआ कोरोना! पहली बार 4 लाख से अधिक केस, 3523 मरीजों की गई जान

49
0

देश में कोरोना वायरस (COVID-19 in India) की दूसरी लहर में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्‍या तेजी से बढ़ रही है. कोरोना (Corona) का बढ़ता ग्राफ बता रहा है कि देश में कोरोना के हालात बेकाबू हो गए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, कोरोना के नए मामले सामने आने के बाद देश में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या एक करोड़ 91 लाख 64 हजार 969 हो गई है. पिछले 24 घंटे में कारोना वायरस संक्रमण के 4,01,993 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 3523 लोगों की मौत हुई है.

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में अब तक 1 करोड़ 56
देश में कोरोना वायरस (COVID-19 in India) की दूसरी लहर में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्‍या तेजी से बढ़ रही है. कोरोना (Corona) का बढ़ता ग्राफ बता रहा है कि देश में कोरोना के हालात बेकाबू हो गए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, कोरोना के नए मामले सामने आने के बाद देश में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या एक करोड़ 91 लाख 64 हजार 969 हो गई है. पिछले 24 घंटे में कारोना वायरस संक्रमण के 4,01,993 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 3523 लोगों की मौत हुई है.

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में अब तक 1 करोड़ 56

कोरोना से महाराष्‍ट्र में हालत सबसे ज्‍यादा खराब है. राज्‍य में शुक्रवार को 62,919 नए कोरोना मरीज सामने आए जबकि 69,710 लोग रिकवर हुए. पिछले 24 घंटे में कोरोना से 828 मरीजों की मौत हो गई. राज्‍य में अब तक 46 लाख 02 हजार लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं जबकि 68 हजार 813 लोगों की मौत हो गई है.

बिहार में कोरोना से मुख्य सचिव समेत 80 मरीजों की हुई मौत

बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण पिछले 24 घंटे के दौरान मुख्य सचिव समेत 80 और लोगों की मौत हो गई, जिसके बाद प्रदेश में संक्रमण से मरने वालों की संख्या शुक्रवार को 2560 हो गई. प्रदेश में अब तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढकर 470317 हो गई. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मुख्य सचिव अरुण कुमार सिंह की कोरोना संक्रमण से हुई मौत पर शोक और गहरी संवेदना व्यक्त की है.

उत्‍तर प्रदेश में एक दिन में 34,372 नए कोरोना संक्रमित मिले

उत्‍तर प्रदेश में शुक्रवार को 34,372 नए कोरोना संक्रमित पाए गए. पिछले 24 घंटे के अंदर 32,494 लोग रिकवर हुए जबकि 332 लोगों की मौत हो गई. राज्य में अब तक 12 लाख 52 हजार लोग संक्रमित हो चुके हैं. इनमें से 9 लाख 28 हजार ठीक हो चुके हैं, जबकि 12,570 मरीजों ने दम तोड़ दिया है. राज्‍य में अभी भी 3 लाख 10 हजार मरीजों का इलाज चल रहा है.