Home विदेश अमेरिका समेत 21 देशों ने हांगकांग का एप्पल डेली अखबार बंद करने...

अमेरिका समेत 21 देशों ने हांगकांग का एप्पल डेली अखबार बंद करने का किया विरोध

62
0

वाशिंगटन: हांगकांग में लोकतंत्र समर्थक अखबार एप्पल डेली के कर्मचारियों को गिरफ्तार करने व अखबार को जबरन बंद कराए जाने के खिलाफ अमेरिका सहित 20 से अधिक देशों ने विरोध जताया है। मीडिया फ्रीडम कोएलेशन में शामिल अमेरिका, आस्ट्रेलिया, आस्टि्रया, कनाडा, फ्रांस, जर्मनी, आइसलैंड और ब्रिटेन समेत 21 देशों की सरकारों की ओर से जारी बयान में इस कार्रवाई की कड़ी आलोचना की है। पिछले महीने एप्पल डेली का अंतिम संस्करण प्रकाशित हुआ था जिसमें अखबार ने बताया था कि उन पर दबाव डालकर उन्हें अखबार का प्रकाशन बंद करने के लिए विवश किया गया है।

इस अखबार के संपादकों पर हांगकांग के पिछले साल लागू नए राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के उल्लंघन का आरोप लगाया गया था। पिछले कुछ समय से हांगकांग में चीनी शासन के दबाव में मीडिया पर सख्ती की जा रही है। वहीं, कुछ दिन पहले ही चीन के विदेश मंत्रालय ने हांगकांग के लोकतंत्र समर्थक एप्पल डेली को बंद करने पर अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के बयान से नाराजगी जताते हुए कहा था कि अमेरिका को देश के आंतरिक मामलों में दखल देना बंद करना चाहिए। चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता झाओ लिजियन ने कहा था कि हांगकांग चीन के आंतरिक मामलों के अंतर्गत आता है।