उत्तरी सीरिया (Syria) में मंगलवार को अलकायदा (al-Qaeda) से जुड़े ग्रुप के अड्डे पर धमाके हुए. इसमें 20 से ज्यादा विद्रोही हताहत हो गए. उत्तर-पश्चिम में इदलिब प्रांत में हयात तहरीर अल-शाम (HTS) के अड्डे में हुए धमाके का कारण तत्काल स्पष्ट नहीं हुआ है. इदलिब विद्रोहियों का अंतिम प्रमुख गढ़ है. एचटीएस उत्तर-पश्चिम सीरिया में सबसे शक्तिशाली समूह है.
ब्रिटेन में स्थित ‘सीरियन ऑब्जरवेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स’ ने कहा कि राम हमदान गांव के निकट हुआ धमाका या तो प्रशिक्षण के दौरान हुई दुर्घटना या फिर ड्रोन हमला था. संस्था ने कहा कि धमाके में 20 विद्रोही हताहत हो गए.
इजरायल ने हमास के ठिकानों पर बरसाए बम
इजरायल ने एक बार फिर हमास (Hamas) के ठिकानों को निशाना बनाया. इजरायली लड़ाकू विमानों ने गाजा पट्टी में रातभर हमास के ठिकानों पर बम बरसाए हैं. इस दौरान हमास ने मशीन-गन से गोलियां भी चलाईं. मई में 11 दिनों तक चले युद्ध के बाद ये अब तक की सबसे हिंसक कार्रवाई रही है. वहीं, इजरायल के कब्जे वाले वेस्ट बैंक में अधिकारियों ने कहा कि मंगलवार को इजरायली सेना (Israeli military) के साथ झड़प में एक फलस्तीनी लड़के (Palestinian teen) की मौत हो गई.
फिलिस्तीनी प्रशासन ने दी जानकारी
फिलिस्तीनी प्रशासन के अनुसार, नाबलस में सैनिकों के साथ संघर्ष के दौरान 15 साल के एक किशोर के सिर में गोली लग गई और वह मारा गया. इजराइली सेना ने कहा कि सैनिक बलाटा शरणार्थी शिविर में छापा मार रहे थे, कि उसी दौरान समीप की छतों से उन पर हमला किया जाने लगा.