Home देश 360 डिग्री घूमकर दुश्मन पर हमला कर सकता है MR-SAM, रक्षामंत्री राजनाथ...

360 डिग्री घूमकर दुश्मन पर हमला कर सकता है MR-SAM, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने किया IAF में शामिल

58
0

भारत के सैन्य इन्फ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने गुरुवार को राजस्थान में आधिकारिक तौर पर मध्यम दूरी के जमीन से आसमान में मार करने वाले मिसाइल एयर डिफेंस सिस्टम (Surface-to-Air Missile Air Defence System) को शामिल किया. मध्य दूरी के सतह से हवा में मार करने वाले डिफेंस मिसाइल सिस्टम (MR-SAM defence system) जैसलमेर में भारतीय वायुसेना के 2204 स्क्वाड्रन में शामिल किया गया.

मिसाइल सिस्टम को भारतीय वायुसेना में शामिल करते हुए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा- “मध्य दूरी के सतह से हवा में मार करने वाले मिसाइल एयर डिफेंस सिस्टम को आज भारतीय वायुसेना में शामिल किया जा रहा है. यह स्वदेशी रक्षा प्रौद्योगिकियों में आत्मनिर्भरता की दिशा में एक और कदम है.”

बता दें कि इज़राइल एयरोस्पेस इंडस्ट्रीज (IAI) और रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) द्वारा संयुक्त रूप विकसि इस मिसाइल की खासियत यह है कि यह हवा में एक साथ आने वाले कई टारगेट या दुश्मनों पर 360 डिग्री घूम कर एक साथ हमला कर सकती है.

क्यों खास है ये मिसाइल
– कई विशिष्ट क्षमताओं से लैस यह मिसाइल 70 किलोमीटर के दायरे में आने वाली किसी भी मिसाइल, लड़ाकू विमान, हेलीकॉप्टर, ड्रोन, निगरानी विमानों और हवाई शत्रुओं को मार गिराने में सक्षम है.

– 360 डिग्री घूम कर यह मिसाइल अपने दायरे में आने वाले कई हवाई दुश्मनों पर एक साथ हमला कर सकती है. बता दें, मिसाइल का 17 मई 2019 को नौसेना के जहाज से सफलतापूर्वक परीक्षण किया गया था.