Home देश पश्चिम बंगाल: गोवा के पूर्व CM लुइज़िन्हो फलेरियो ने थामा TMC का...

पश्चिम बंगाल: गोवा के पूर्व CM लुइज़िन्हो फलेरियो ने थामा TMC का दामन

46
0

श्चिम बंगाल के बाद अब तृणमूल कांग्रेस गोवा विधानसभा चुनावों की तैयारियों में जुट गई है. चुनावों से पहले तृणमूल कांग्रेस ने बड़ा दांव खेलते हुए गोवा के पूर्व मुख्यमंत्री लुइज़िन्हो फलेरियो को पार्टी की सदस्यता दिलाई है. न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक, लुइज़िन्हो फलेरियो के साथ 10 लोगों ने बुधवार को तृणमूल कांग्रेस की सदस्यता ली. इससे पहले कांग्रेस छोड़ने के ऐलान के साथ ही फलेरियो ने बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की तारीफ की थी.

फलेरियो ने कहा था कि इस वक्त ममता ही एकमात्र ऐसी नेता हैं जिनमें केंद्र सरकार और भाजपा को चुनौती देने की क्षमता है. ममता एकमात्र ऐसी नेता हैं जो लोगों के लिए सड़क पर उतरकर लड़ रही हैं. वो अकेली ऐसी नेता हैं जो केंद्र सरकार से टक्कर ले रही हैं और हमें उनका समर्थन करना चाहिए.

कांग्रेस में उम्मीद नजर नहीं आती
इसके साथ ही लुइज़िन्हो फलेरियो ने कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी को चिट्ठी लिखकर कहा था कि मुझे कांग्रेस पार्टी को कमजोर होने से रोकने और बेहतरी के लिए इसमें बदलाव की बिल्कुल भी उम्मीद नजर नहीं आती है.