केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में आज भारत ने प्रशासित 100 करोड़ वैक्सीन खुराक का आंकड़ा हासिल किया. यह दिन भारत के इतिहास में स्वर्णिम दिन के रूप में दर्ज होगा.हमने केवल 9 महीने में यह उपलब्धि हासिल की है, इसलिए मैं सभी को बधाई देता हूं.
प्रधानमंत्री ने कहा कि आज 21 अक्टूबर, 2021 का ये दिन, इतिहास में दर्ज हो गया है. भारत ने अब से कुछ देर पहले 100 करोड़ वैक्सीन डोज का आंकड़ा पार कर लिया है. 100 साल में आई सबसे बड़ी महामारी का मुकाबला करने के लिए, देश के पास अब 100 करोड़ वैक्सीन डोज का मजबूत सुरक्षा कवच है ये उपलब्धि भारत की है, भारत के प्रत्येक नागरिक की है. मैं देश की वैक्सीन मैन्यूफैक्चरिंग कंपनियों, वैक्सीन ट्रांसपोर्टेशन में जुटे कर्मयोगियों, वैक्सीन लगाने में जुटे हेल्थ सेक्टर के प्रोफेशनल्स, सभी का आभार व्यक्त करता हूं.
पीएम मोदी ने कहा कि आज भारत में कोविड- 19 के खिलाफ ‘सुरक्षा कवच’ के रूप में 100 करोड़ टीकाकरण हो चुका है. यह उपलब्धि हर भारतीय की है. मैं वैक्सीन निर्माताओं, स्वास्थ्य कर्मियों और इस टीकाकरण कार्यक्रम में शामिल अन्य सभी लोगों के प्रति आभार व्यक्त करता हूं.
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा- भारत ने जिस रफ़्तार से 100 करोड़ के आंकड़े को छुआ है ये दर्शाता हैकि सरकार प्रत्येक व्यक्ति की सुरक्षा के लिए पूर्णतः संकल्पित है. इस ऐतिहासिक क्षण पर मैं प्रधानमंत्री का ह्रदय से धन्यवाद देता हूँ व सभी स्वास्थ्य कर्मियों और जनता को बधाई देता हूँ.