विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) की तरफ से कॉलेज गोइंग गर्ल्स के लिए स्कॉलरशिप योजना शुरू की गई है. इस स्कॉलरशिप के चयनित होने वाली लड़कियों को 36200 रूपय सालाना छात्रवृत्ति देने की योजना है. दो साल तक मिलने वाली इस छात्रवृत्ति के जरिए कुल 72400 मिलेंगे. विश्वविद्यालय अनुदान आयोग द्वारा संचालित इंदिरा गांधी स्कॉलरशिप, सिंगल गर्ल चाइल्ड के लिए है. इसके लिए आवेदन करने की लास्ट डेट 30 नवंबर है. आवेदन करने की इच्छा रखने वाली लड़कियां इस लिंक https://scholarships.gov.in/ के जरिए आवेदन कर सकती हैं.
बता दें कि यह योजना लड़कियों को उच्च शिक्षा हासिल करने में आसानी हो इसके लिए शुरू की गई है. बता दें कि इस योजना के तहत बिना भाई (सिंगल गर्ल) या जुड़वां बेटियां या फेटरनल बेटियां छात्रवृत्ति प्राप्त कर सकती हैं. आवेदन करने वाली लड़कियों का स्कॉलरशिप के लिए चयन मेरिट के आधार पर किया जाता है. चयनित होने वाली लड़कियों को 3000 रूपय महीने के हिसाब से साल के 36200 मिलेंगे.
UGC Scholarship: जानें क्या है छात्रवृत्ति के लिए पात्रता
- इंदिरा गांधी छात्रवृत्ति स्कॉलरशिप के लिए आवेदन 30 नवंबर तक किया जा सकता है.
- आवेदन के लिए इकलौती बेटी होनी चाहिए.
- जुड़वां लड़कियां छात्रवृत्ति के लिए आवेदन कर सकते हैं.
- पीजी कोर्स करने वाली एकल लड़किया ही आवेदन कर सकती हैं.
- आवेदक की उम्र 30 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए.
- दूरस्थ शिक्षा के तहत अध्ययन कर रहीं लड़कियां इस स्कॉलरशिप के लिए आवेदन नहीं कर सकती हैं.