प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) 19 नवंबर को उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के झांसी (Jhansi) में राष्ट्रीय कैडेट कोर पूर्व छात्र संघ का शुभारंभ करने वाले हैं. पीएम मोदी इस दिन आठ कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे और देश को परियोजनाएं समर्पित करेंगे. इसके अलावा पीएम मोदी 100 सैनिक स्कूलों का भी शुभारंभ करेंगे, जो अगले दो वर्षों में शुरू किए जाएंगे.
रक्षा सचिव अजय कुमार ने कहा, ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 19 नवंबर को उत्तर प्रदेश के झांसी में राष्ट्रीय कैडेट कोर पूर्व छात्र संघ का शुभारंभ करेंगे और संघ के पहले सदस्य होंगे. एचएएल निर्मित हल्का लड़ाकू हेलीकॉप्टर 19 नवंबर को प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा झांसी में भारतीय वायु सेना प्रमुख को आधिकारिक तौर पर सौंपा जाएगा.’
नौसेना को सौपेंगे वारफेयर सूट
रक्षा सचिव अजय कुमार ने कहा, ‘पीएम नरेंद्र मोदी भारतीय नौसेना के लिए डीआरडीओ द्वारा विकसित उन्नत इलेक्ट्रॉनिक वारफेयर सूट सौंपेंगे, जिसे आईएनएस विक्रांत सहित अपने आधुनिक युद्धपोतों पर रखा जाएगा.’ उन्होंने बताया कि सीमावर्ती और तटीय जिलों के 1283 स्कूलों में एनसीसी – सीमावर्ती क्षेत्रों में 896 स्कूल, तटीय क्षेत्रों में 255 और उन स्टेशनों में 132 स्कूल जहां भारतीय वायु सेना मौजूद है.
बता दें, हाल ही में खबर आई थी की नेशनल कैडेट कोर (National Cadet Corps) पूर्व छात्रों का संघ बनाने की योजना बना रहा है. जिसके पहले सदस्य पीएम नरेंद्र मोदी होंगे. इसके अलावा रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी भी इसकी सदस्य होंगी. एनसीसी के महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल तरुण कुमार ने इसकी जानकारी दी थी.