Home छत्तीसगढ़ पंचायत प्रतिनिधियों का मानदेय बढ़ा:सिंहदेव की मांग पर CM बघेल का एलान-...

पंचायत प्रतिनिधियों का मानदेय बढ़ा:सिंहदेव की मांग पर CM बघेल का एलान- सरपंच को हर महीने 4 हजार मिलेंगे; लाखों रुपए निधि भी मिलेगी

55
0

छत्तीसगढ़ के सरपंचों का मानदेय 2000 रुपए से बढ़ाकर 4 हजार रुपए कर दिया गया है। इनके अलावा अन्य पंचायत प्रतिनिधियों के लिए मानदेय और विकास निधि का ऐलान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने किया है। सीएम से उनके मंत्री टीएस सिंहदेव मानदेय बढ़ाने की मांग की थी।

रायपुर के इंडोर स्टेडियम में शुक्रवार को पंचायती राज सम्मेलन का आयोजन कांग्रेस पार्टी की तरफ से किया गया। प्रदेश के हर जिले से पंचायत स्तर के नेता यहां पहुंचे थे। कार्यक्रम में मंच से अपनी बात कहते हुए पंचायत मंत्री टीएस सिंहदेव ने कुछ मांगें मंच पर मौजूद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को बताईं। उन्होंने कहा कि जनपद और जिला पंचायत के प्रतिनिधियों का मानदेय बढ़ना चाहिए। सरपंचों को बैठक के लिए सिर्फ 200 रुपए मिलते हैं। पंचायत के लोगों के पास अधिकारियों की रिपोर्ट लिखने की ताकत होनी चाहिए। विधायक सांसदों की निधि की तरह पंचायत स्तर भी निधि होनी चाहिए।