असम (Assam) और गुवाहाटी (Guwahati) में शनिवार दोपहर करीब 1 बजे भूकंप (Earthquake) के झटके महसूस किए गए हैं. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजीने भूकंप की पुष्टि की है. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.1 रही. हालांकि, इस दौरान किसी तरह के जानमाल का नुकसान नहीं हुआ. भूकंप आने के बाद लोग घरों से बाहर निकल आए.
जानकारी के मुताबिक दोपहर करीब 1 बजे जब लोग अपने काम में व्यस्त थे उसी समय असम और गुवाहाटी में तेज भूकंप के झटके महसूस किए गए. घरों में लगे पंखे और दरवाजों को हिलता हुआ देखा गया. भूकंप की खबर मिलते ही लोग घरों से बाहर निकल आए. भूकंप की तीव्रता 4.1 रिक्टर स्केल थी.
अभी तक की जानकारी के मुताबिक भूकंप के चलते कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ है. राज्य सरकार की ओर से स्थानीय प्रशासन को अलर्ट जारी किया गया है और किसी भी नुकसान की जानकारी देने को कहा गया है.
बता दें कि दो सप्ताह पहले दिवाली के दिन भी असम में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक तेजपुर से 35 किमी. पश्चिम-दक्षिण पश्चिम क्षेत्र में यह भूकंप आया था. रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 3.7 मापी गई थी.