महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री नारायण राणे (Union Minister Narayan Rane) ने दावा किया है कि 2022 मार्च तक राज्य में बीजेपी की सरकार बनेगी. जयपुर में एक कार्यक्रम के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए नारायण राणे ने दावा किया है कि अगले चार महीने में महाराष्ट्र की महाविकास अघाड़ी सरकार गिर जाएगी और फिर बीजेपी (BJP) की सरकार बनेगी. उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार आ जाएगी तो राज्य की जनता को अपेक्षित बदलाव दिखाई देगा. उन्होंने कहा कि किसी भी राज्य में सरकार बनाने या गिराने की बातें ऐसी हैं, जिन्हें सीक्रेट ही रखा जाता है.’ यही नहीं न्यूज एजेंसी ANI से बातचीत के दौरान नारायण राणे ने कहा, ‘उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) स्वस्थ नहीं हैं. इसलिए हमारे पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल (Chandrakant Patil) ने उनके बारे में बात नहीं करने के लिए कहा है.’ उन्होंने कहा, ‘मैं अंदर की बात नहीं बताना चाहता हूं. सरकार गिराने और नई सरकार बनाने के लिए कुछ बातें सीक्रेट रखनी होती हैं. अगर हम सारी बात बता देंगे तो सरकार बनाने में एकाध महीने की देर हो सकती है.’
नारायण राणे ने महाराष्ट्र भाजपा अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल का नाम लेकर बताया कि उन्होंने ही मार्च तक महाराष्ट्र में सरकार बनाने की बात कही है. मैं उन्हीं की बात आपके सामने कह रहा हूं. हम लोग उनकी कहीं बात को सच साबित करने के लिए एकजुट होकर काम करेंगे.
दिल्ली में बैठक कर रहे हैं महाराष्ट्र बीजेपी के नेता
एक तरफ केंद्रीय मंत्री नारायण राणे मार्च में महाराष्ट्र में सरकार बनाने का दावा कर रहे हैं तो दूसरी तरफ राज्य के कई बीजेपी नेता दिल्ली में मौजूद हैं. गुरुवार देर रात महाराष्ट्र बीजेपी अध्यक्ष चंद्रकांत दादा पाटिल नें केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी. अमित शाह के साथ होने वाली इस बैठक में महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को भी शामिल होना था, लेकिन फ्लाइट में देरी होने के कारण वह शामिल नहीं हो पाए.