Home देश Delhi-Kathmandu के बीच 20 माह बाद शुरू हुई बस सेवा, प्रत‍ि यात्री...

Delhi-Kathmandu के बीच 20 माह बाद शुरू हुई बस सेवा, प्रत‍ि यात्री बढ़ा 500 रुपए क‍िराया.

47
0

देश और दुन‍िया में कोरोना महामारी की आई पहली लहर ने हाहाकार मचा द‍िया था. इससे न‍िपटने के ल‍िए भारत सरकार (Government of India) ने न केवल लॉकडाउन (Lockdown) लगाने जैसे अहम फैसले ल‍िए बल्‍क‍ि ट्रेनों, बसों और दूसरी सार्वजन‍िक पर‍िवहन की सेवाओं पर भी प्रत‍िबंध लगा द‍िया था.

द‍िल्‍ली और काठमांडू (Delhi to Kathmandu) के बीच चलने वाली बस सेवा को भी बंद कर द‍िया था. 23 मार्च, 2020 को बंद की गई बस सेवा को एक बार फिर से शुरू कर द‍िया गया है. करीब 20 माह के लंबे समय के बाद यह बस सेवा भारत सरकार (GoI) से अनुमत‍ि म‍िलने के बाद ही पुन: शुरू कर दी गई है.

भारत-नेपाल (India-Nepal) के बीच इस सेवा की शुरूआत बुधवार से कर दी गई है. इसको डॉ. अंबेडकर स्टेडियम टर्मिनल (दिल्ली गेट) से काठमांडू के लिए रवाना क‍िया गया. यह बस सेवा सप्ताह में तीन दिन यानी सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को द‍िल्‍ली से काठमांडू (Delhi to Kathmandu) के लिए चलेगी. इसी तरह से अन्‍य द‍िनों में अगले तीन काठमांडू से दिल्ली के लिए चलेगी.

डीटीसी की ओर से पहले की तरह से संचा‍ल‍ित बस में सफर के दौरान सभी यात्र‍ियों को कोव‍िड-19 (Covid-19) से जुड़े सभी द‍िशा-न‍िर्देशों और प्रोटोकॉल का सख्‍ती के साथ पालन करना होगा. वहीं, इस बस सेवा की जानकारी के लिए डीटीसी (DTC) की वेबसाइट पर भी लॉग ऑन क‍िया जा सकता है. इस बारे में विशेष जानकारी के लिए फोन नंबर 23318180/ 23712228 पर संपर्क कर सकते हैं.

इस बीच देखा जाए तो भारत और नेपाल (India-Nepal) के रिश्ते को मजबूत करने की दिशा में दोनों देशों के बीच 14 नवंबर, 2014 को बस सेवा की शुरूआत की गई थी. दिल्ली पर‍िवहन न‍िगम (DTC) की यह बस सेवा जब शुरू की गई थी उस वक्‍त से इसका किराया 2,315 रुपए था, लेकिन अब इसको बढ़ाकर 2,800 रुपए प्रति टिकट कर दिया गया है. यानी इसका क‍िराया अब 500 रुपए प्रत‍ि ट‍िकट बढ़ गया है. यह बस 1,250 किलोमीटर की दूरी को 30 घंटे में तय करती है.

सिलीगुड़ी से भारत-नेपाल मैत्री बस सेवा भी हुई थी नवंबर में शुरू
बताते चलें की नवंबर माह में भी करीब डेढ़ साल के अंतराल के बाद भारत-नेपाल मैत्री बस सेवा फिर से शुरु की गई थी. यह मैत्री बस सेवा सिलीगुड़ी से रवाना होकर कक्कड़विट्टा-पानीटंकी होते हुए काठमांडू पहुंचती है. लंबे समय के अंतराल के बाद काठमांडू में एक निजी परिवहन कंपनी ने काठमांडू-ककरविट्टा-सिलीगुड़ी मार्ग पर 45 सीटों वाली वातानुकूलित डीलक्स बस सेवा फिर से शुरू की. यह बस भी सप्ताह में तीन बार संचाल‍ित होती है. यह बस दोपहर 3 बजे सिलीगुड़ी से रवाना होकर अगले दिन लगभग 11 बजे कक्कड़विट्टा-पानीटंकी “भारत-नेपाल” सीमा से होते हुए काठमांडू पहुंचती है.

2019 से दिल्ली-लाहौर बस सेवा भी है बंद
बताते चलें क‍ि दिल्ली-लाहौर के बीच चलने वाली बस सेवा को बहाल करने का अभी कोई फैसला नहीं हो सका है. यह बस सेवा भी 2019 से निलंबित चल रही है. हालांकि यह फैसला कोविड महामारी से पहले ही पाकिस्तान द्वारा लिया गया था. क्योंकि भारत ने जम्मू-कश्मीर में लागू अनुच्छेद 370 को खत्म कर दिया गया था. ऐसे में उसके बाद से ही पाकिस्तान ने इस बस सेवा को बंद कर दिया था. उसके बाद भारत ने भी इस बस सर्व‍िस को बंद कर द‍िया था. दोनों देशों के बीच अभी इस सेवा को शुरू करने को लेकर कोई आम सहमत‍ि नहीं बन पाई है.