Home देश महंगा हो सकता है हवाई सफर, 2.75 फीसदी बढ़े ATF के दाम

महंगा हो सकता है हवाई सफर, 2.75 फीसदी बढ़े ATF के दाम

48
0

हवाई जहाज से सफर करना अब महंगा हो सकता है. दरअसल, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की कीमतों में बढ़ोतरी के बीच विमान ईंधन यानी एटीएफ (Aviation Turbine Fuel) के दाम 2.75 फीसदी बढ़ाए गए हैं. हालांकि, कमर्शियल इस्तेमाल वाले गैस सिलेंडर (LPG) की कीमतों में 102.5 रुपये प्रति सिलेंडर की कटौती की गई है.

सरकारी पेट्रोलियम कंपनियों की नोटिफिकेशन के मुताबिक, दिल्ली में एटीएफ का दाम 2,039.63 रुपये प्रति किलोलीटर बढ़ाकर 76,062.04 रुपये प्रति किलोलीटर कर दिया गया है. इससे पहले दिसंबर में विमान ईंधन कीमतों में दो बार कटौती की गई थी. नवंबर के दूसरे पखवाड़े और दिसंबर मध्य में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तेल कीमतों में गिरावट की वजह से एटीएफ के दाम कम हुए थे.

हवाई जहाज से सफर करना अब महंगा हो सकता है. दरअसल, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की कीमतों में बढ़ोतरी के बीच विमान ईंधन यानी एटीएफ (Aviation Turbine Fuel) के दाम 2.75 फीसदी बढ़ाए गए हैं. हालांकि, कमर्शियल इस्तेमाल वाले गैस सिलेंडर (LPG) की कीमतों में 102.5 रुपये प्रति सिलेंडर की कटौती की गई है.

सरकारी पेट्रोलियम कंपनियों की नोटिफिकेशन के मुताबिक, दिल्ली में एटीएफ का दाम 2,039.63 रुपये प्रति किलोलीटर बढ़ाकर 76,062.04 रुपये प्रति किलोलीटर कर दिया गया है. इससे पहले दिसंबर में विमान ईंधन कीमतों में दो बार कटौती की गई थी. नवंबर के दूसरे पखवाड़े और दिसंबर मध्य में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तेल कीमतों में गिरावट की वजह से एटीएफ के दाम कम हुए थे.

कमर्शियल गैस सिलेंडर हुआ 102.50 रुपये सस्ता
कमर्शियल इस्तेमाल वाले 19 किलोग्राम के रसोई गैस सिलेंडर के दाम में 102.5 रुपये की कटौती की गई है. इन सिलेंडरों का इस्तेमाल होटलों और रेस्टोरेंट द्वारा किया जाता है. यह एलपीजी कीमतों में 6 अक्टूबर, 2021 के बाद पहली कटौती है. एक दिसंबर को कमर्शियल इस्तेमाल वाले रसोई गैस सिलेंडर का दाम 1,734 रुपये से बढ़कर 2,101 रुपये प्रति सिलेंडर पर पहुंच गया था.

रसोई गैस सिलेंडर के दाम में कोई बदलाव नहीं
हालांकि, रसोई में इस्तेमाल होने वाले 14.2 किलोग्राम के सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है. इसे 899.50 रुपये प्रति सिलेंडर पर कायम रखा गया है. रसोई गैस सिलेंडर के दाम में छह अक्टूबर से कोई बदलाव नहीं हुआ है. हालांकि, उससे पहले जुलाई, 2021 से लगभग हर महीने इसकी कीमतों में 100 रुपये प्रति सिलेंडर की बढ़ोतरी हो रही थी.

पेट्रोल-डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं
वाहन ईंधन… पेट्रोल और डीजल के दाम में भी पिछले दो माह से कोई बदलाव नहीं हुआ है. दिल्ली में पेट्रोल 95.41 रुपये और डीजल 86.67 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है.