महामारी (Pandemic) की वजह से नौकरीपेशा (Salaried) लोग बुरी तरह से प्रभावित हुए हैं. कई लोगों को नौकरी से हाथ धोना पड़ा तो कई नौकरीपेशा को सैलरी कट (Salary Cut) जैसे मुसीबतों का सामना करना पड़ा. मौजूदा माहौल में वर्क फ्रॉम होम (Work from home) की वजह से उनका कई तरह का खर्च बढ़ गया है. इंटरनेट, टेलीफोन, फर्नीचर और बिजली बिल भी बढ़ गया है. ऐसे में नौकरीपेशा और पेंशनर्स (Pensioners) को 1 फरवरी 2022 को पेश होने वाले बजट 2022 (Budget 2022) से काफी उम्मीदें हैं.
नौकरीपेश और पेंशनर्स की मुश्किलों को देखते हुए सरकार आगामी बजट में टैक्स छूट (Tax deduction) की लिमिट (Limit) बढ़ाने पर विचार कर सकती है. हालांकि, राजकोषीय स्थिति (Fiscal conditions) को देखते हुए टैक्स स्लैब (Tax Slab) में किसी प्रकार के बदलाव की उम्मीद नहीं है. जानकारों का कहना है कि टैक्स छूट लिमिट बढ़ाने से नौकरीपेशा की टेक होम सैलरी (Take home salary) में इजाफा हो सकता है.