Home Blog Page 2684

दाढ़ी रखने वाले लड़के सावधान! दाढ़ी में होते हैं कुत्तों से भी ज्यादा गंदे बैक्टीरिया, इन रोगों का खतरा

0

बदलते समय के साथ मर्दों के फैशन में भी काफी बदलाव आया है। आजकल पुरुषों का दाढ़ी और मूंछ रखना फैशन हो गया है। चेहरे पर दाढ़ी रखना कुछ लोगों के लिए स्टाइल स्टेटमेंट की चीज होती है। पर्सनैलिटी में चार चांद लगाने के लिए तमाम तरह की स्टाइल वाली दाढ़ी रखने के शौकीन लोगों की कमी नहीं है।

यह सच है कि दाढ़ी रखने वाले ये लोग हैंडसम और डैशिंग तो लगते हैं लेकिन क्या आप जानते हैं इसके कुछ नुकसान भी हैं। दाढ़ी बढ़ाना तो आसान है क्योंकि ये नेचुरल है, लेकिन इसकी देखभाल के लिए आपको काफी खयाल रखना पड़ता है। बिना देखभाल के दाढ़ी के बाल न सिर्फ रूखे और कड़े हो जाते हैं। एक नई रिसर्च के अनुसार, लंबी दाढ़ी में ऐसे बैक्टीरिया पनप रहे हैं, जो उन्हें बीमार कर सकते हैं।

दरअसल 18 से 76 साल के मर्दों की दाढ़ी में कुत्ते के बाल से भी ज्यादा खतरनाक व घातक बैक्टीरिया पाए जाते हैं। यह बैक्टीरिया इंसान को बीमार कर सकते हैं और यह कुत्ते में पाए जाने वाले बैक्टीरिया से ज्यादा ताकतवर होते हैं।

रिसर्च में 18 दाढ़ी वाले लोगों का सैंपल लिया गया और 30 डॉगी के बालों का सैंपल लिया गया। जांच में पता चला कि इंसान की दाढ़ी में पाए जाने वाले रोगाणुओं (माइक्रोब्स) का स्तर डॉगी के बालों के मुकाबले ज्यादा है।

मिलेगा नया पावरफुल इंजन, नई बजाज डोमिनार 400 रेड एंड सिल्वर कलर में हुई पेश

0

पॉपुलर दो-पहिया और तीन-वहिया वाहन निर्माता कंपनी बजाज ऑटोमोबाइल ने इसी महीने अपनी नई बजाज डोमिनार को लॉन्च किया है। बजाज डोमिनार को 1.74 लाख के साथ लॉन्च किया गया है। कंपनी द्वारा इस नई बजाज डोमिनार में कई मेजर अपडेट्स किए गए है जिसमें पावरफुल इंजन, नए कलर्स को शामिल किया गया है।

इस नई डोमिनार बाइक में बदलाव के रुप में अपसाइड डाउन फोर्क्स, नया एग्जॉस्ट सिस्टम, नई सीट्स, रियर व्यू मिरर और नया इंस्ट्रूमेंट कंसोल जैसे फीचर्स दिए गए है। इस नए इंस्ट्रूमेंटे क्लस्टर में अब पहले से ज्यादा इंफॉर्मेशन मिलती है। इसके अलावा इस बाइक के अपडेट होने से इसके परफॉर्मेंस में भी काफी सुधार आया है।

इस 2019 नई डोमिनर को बजाज द्वारा नए सिल्वर और रेड कलर वेरियंट के साथ पेश किया गया है जो देखने में काफी आकर्षक लग रहे है। बता दें कि इससे पहले यह बाइक सिर्फ ग्रीन और ब्लैक कलर वेरियंट के साथ आती थी। पिछले दिनों इस बाइक को एक टीवी ऐड के दौरान नए कलर ऑप्शन के साथ देखी गई है। इस बाइक को बेहतर पावर के लिए 373.2 सीसी लिक्विड कूल, सिंगल सिलिंडर इंजन के साथ पेश किया गया है। यह इंजन पहले की अपेक्षा ज्यादा पावर जनरेट करती है।

इस नई डोमिनार के इंस्ट्रूमेंट पैनल में दो डिस्प्ले दिया गया है। इनमें से एक हेडलैंम्प पर और दूसरा फ्यूल टैंक के पास दिया गया है। इसके अलावा इस नए मॉडल में केटीएम 390 ड्यूक की तरह ही 43 एमएम का यूएसबी फॉर्क्स का इस्तेमाल किया गया है। इस नए अपडेट्स के साथ यह बाइक पहले से काफी अच्छी हुई है।

दिखेंगी और खूबसूरत, गर्मियों में दमकती त्वचा के लिए करें ये उपाय

0

गर्मियों में कील, मुंहासे, फुंसियां, झाइयां, टैनिंग और रूखी बेजान त्वचा से आमतौर पर सभी लोग परेशान होते हैं. इसकी मुख्य वजह है- तेज धूप, गर्म हवाएं और जीवनशैली. हम क्या खाते हैं, क्या पीते हैं, कैसे रहते हैं, यह सब हमारे चेहरे पर झलकता है.

सही मात्रा में पानी न पीना, अधिक मात्रा में जंक फूड खाना और त्वचा की साफ सफाई को नजरअंदाज करना, यह सभी चीजें चेहरे से रौनक छीन लेती हैं. लाइफ में कुछ बदलाव करके चेहरे पर चमक कायम रख सकते हैं. इस बारे में बता रहे हैं स्किनक्योर क्लीनिक के त्वचा रोग विशेषज्ञ डॉ. बी.एल. जांगिड़.

पानी से दोस्ती कीजिए : अधिक तापमान और ज्यादा समय बाहर बिताने के कारण हमारे शरीर में ‘डिहाइड्रेशन’ यानी पानी की मात्रा कम हो जाती है. इससे ना केवल सिरदर्द और चक्कर आते हैं, बल्कि त्वचा की चमक भी कम हो जाती है. आपको चाहिए कम से कम दस गिलास सादा पानी रोज पिएं. यदि आप चाय या कॉफी जैसे कैफीन वाले पेय पीते हैं तो इससे तीन गुना अधिक मात्रा में आपको सादा पानी पीना चाहिए.

मेकअप के साथ कभी न सोएं : गर्मियों में मेकअप उतारे बिना आप कभी न सोएं. इसका पालन न करने की वजह से त्वचा की ऊपरी सतह पर गन्दगी की एक परत सी जमने लगती है. यही परत वास्तव में मुहासों का सबसे बड़ा कारण बनती है. इससे झाइयां और ‘पिगमेंटेशन’ यानी त्वचा का रंग-बेरंग होने जैसी समस्याएं भी होती हैं. यदि आप मेकअप लगाते हैं तो रात में सोने से पहले उसे जरूर उतार दें.

मॉइस्चराइज करना न भूलें : त्वचा को मॉइस्चराज्ड या नम रखने की अहमियत को नजरअंदाज न करें. आपकी त्वचा जितनी सूखी और बेजान होगी, वह उतनी ही पर्यावरण द्वारा किए गए नुकसान को झेल नहीं पाएगी. प्रदूषण और सूरज की तेज किरणों का सबसे बुरा असर सूखी त्वचा पर ही होता हैं. ऐसे में सनस्क्रीन को भी बिलकुल न भूलें.

स्क्रब का प्रयोग न करें : अपने चेहरे और शरीर को साफ रखने के लिए सौम्य क्लीन्जर का प्रयोग करें. जेल बेस्ड क्लीन्जर या शावर जेल सबसे उत्तम हैं, पर इन्हें भी बहुत ज्यादा न रगड़ें. इस से त्वचा की ऊपरी परत को नुकसान होता है.

स्किनकेयर ट्रीटमेंट्स लें : कई ऐसी सुविधाएं या ट्रीटमेंट्स हैं जो न केवल त्वचा को साफ और क्लियर रखती हैं साथ ही चेहरे की त्वचा को जवान और स्वस्थ रखने में भी मदद करती हैं. पार्लर में जाना चाहें तो क्लीन अप फेशियल या क्लेरिफाइंग फेशियल फायदेमंद हैं. त्वचा विशेषज्ञ या डर्मेटोलॉजिस्ट के पास मेडिकल फेशियल अधिक फायदा पहुंचा सकते हैं.

कार्बन पील ट्रीटमेंट : यह एक ऐसी प्रक्रिया है जिससे फायदा उसी दिन दिखता है और लम्बे समय तक इसका असर आपके चेहरे पर बरकरार रहता है. यह एक बहुत ही स्पेशलाइज्ड ट्रीटमेंट है जिसमें त्वचा विशेषज्ञ या डर्मेटोलॉजिस्ट त्वचा पर पहले कार्बन लगाते हैं. उसके बाद एक बहुत ही हल्का लेजर लगाया जाता है जिस से यह कार्बन के पार्टिकल्स फूट जाते हैं और त्वचा की ऊपरी परत की सफाई करते हैं. इस प्रक्रिया में झाइयां, दाग-धब्बे, निशान वगैरह सभी मिट जाते हैं और चेहरे के ऊपर बारीक बाल भी प्राकृतिक रूप से ब्लीच हो जाते हैं

आपको इन बीमारियों से छुटकारा दिलाएगा केले का सेवन

0

अगर आप रोजाना केला खाते हैं तो हार्ट अटैक की संभावना बहुत हद तक कम हो जाती है. इसके अलावा भी इसके कई अन्य फायदे हैं. केले का रंग जैसे ही भूरा होने लगता है, हम उसे सड़ा हुआ मानकर फेक देते हैं. लेकिन, इस आर्टिकल में आपको बताने जा रहे हैं कि सड़ा हुआ केला भी बहुत काम का होता है . अगर इसका खाने में इस्तेमाल किया जाए तो कई बीमारियों से छुटकारा मिल सकता है .

केले के होते है कई प्रकार

सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार रंग के आधार पर केले चार रंग के होते हैं . केला सड़ा है, पका है या कच्चा है इसके बारे में इसके रंग से ही पता चलता है . अगर केले का रंग हरा है तो यह कच्चा होता है . इसका इस्तेमाल सब्जी के तौर पर भी किया जाता है . जैसे-जैसे यह पकने लगता है, इसका रंग पीला होने लगता है. जब यह ज्यादा पक जाता है तो इसके छिलके पर भूरे-भूरे धब्बे आने लगते हैं. अगर इस दौरान भी इसे खाने में नहीं इस्तेमाल किया गया तो यह ज्यादा पक कर सड़ने लगता है . सड़ने के दौरान इसके छिलके का रंग पूरी तरह भूरा हो जाता है.

ऐसे कर सकते है उपयोग

इसी के साथ सड़े हुए केले में ट्रिप्टोफैन की बहुत मात्रा होती है . यह स्ट्रेस और एंजायटी को कम करता है . इसके अलावा इसमें पोषक तत्वों का भंडार होता है. इसलिए, सड़े हुए केले का इस्तेमाल ब्रेड बनाने के लिए, या फिर मिल्कशेक बनाने के लिए किया जा सकता है. अगर आप हरे केले को खाते हैं तो यह आपके ब्लड शुगर लेवल को मेंटेन रखता है . यह बहुत धीरे-धीरे पचता है, जिसकी वजह से ब्लड ग्लूकोज बहुत कम पैदा होता है .

कांग्रेस MLC का दावा, प्रियंका गांधी का वाराणसी से चुनाव लड़ना तय

0

अमेठी। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी का वाराणसी से चुनाव लड़ना लगभग तय है. यह दावा कांग्रेस प्रवक्ता और एमएलसी दीपक सिंह ने किया. दीपक सिंह ने कहा कि प्रियंका ने वाराणसी से चुनाव लड़ने का मन बना लिया है. एक-दो दिन में बनारस से नामांकन करने के प्रक्रिया शुरू की जाएगी. बता दें, वाराणसी सीट से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बीजेपी के टिकट पर दोबारा मैदान में हैं. पिछली बार वह रिकॉर्ड मतों से जीते थे.

दीपक सिंह के मुताबिक, प्रियंका आयरन लेडी हैं और वो मजबूती के साथ नरेंद्र मोदी के सामने लड़कर जनता को बता देना चाहती है कि अब बदलाव का वक्त आ गया है. दीपक से पहले कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक इंटरव्यू में प्रियंका के चुनाव लड़ने की संभावना से इनकार नहीं किया था. उन्होंने इसकी पुष्टि भी नहीं की थी, लेकिन जरूर कहा कि, आप खुद अंदाजा लगाइए. अंदाजा हमेशा गलत नहीं होता.

हालांकि, प्रियंका गांधी की तरफ से इस पर अभी कोई बयान नहीं आया है. हालांकि, प्रियंका कई बार कह चुकी हैं कि अगर पार्टी उनसे कहेगी तो वो चुनाव जरूर लड़ेंगी.

अमेठी में कांग्रेस कार्यकर्ताओं से मिलीं प्रियंका, दिया ये संदेश

प्रियंका दौरे पर अमेठी पहुंचीं हैं. यहां पर प्रियंका ने पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. यह बैठक चुनाव के मद्देनजर बेहद महत्वपूर्ण थी. प्रियंका की इस बैठक में अमेठी संसदीय क्षेत्र के पांचों विधानसभा क्षेत्र के नेता एक-एक कर उनसे मिले. प्रियंका ने इन नेताओं को सिलसिलेवार चुनाव की रणनीति के बारे में बताया ताकि अमेठी की जनता तक ये लोग पार्टी का संदेश पहुंचा सकें.

प्रियंका की इस मीटिंग में विधायक, पार्टी के स्थानीय नेता, एनएसयूआई के नेता और यूथ विंग के नेता और कार्यकर्ता भी मौजूद रहे. जानकारी के मुताबिक, प्रियंका ने इन्हें डोर-टू-डोर लोगों से संपर्क कर कांग्रेस की नीतियों के बारे में बताने के लिए कहा है.

कांग्रेस महासचिव के साथ पूर्वी यूपी की प्रभारी हैं प्रियंका गांधी

इसी साल जनवरी में प्रियंका गांधी राजनीति में आईं. उन्हें कांग्रेस महासचिव बनाने के साथ पूर्वी उत्तर प्रदेश का प्रभारी बनाया गया था. शुरुआत में ऐसी अटकलें लगाई जा रही थीं कि प्रियंका अपनी मां और यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी की सीट रायबरेली से चुनाव लड़ सकती हैं, लेकिन गंगा यात्रा के दौरान वाराणसी पहुंचीं प्रियंका ने वाराणसी से चुनाव लड़ने की बात कही थी. इसके बाद ही अटकलें लगाई जा रही थी कि वह वाराणसी से पीएम मोदी के खिलाफ मैदान में उतर सकती हैं.

जैक मा के फॉर्मूले पर चीन में बहस, लोगों ने कहा- इसलिए ही बच्चे कम पैदा हो रहे

0

बीजिंग : चीन का ऑनलाइन बाजार चलाने वाली कंपनी अलीबाबा (Alibaba) के प्रमुख जैक मा ने युवकों को रोज ज्यादा घंटे काम करने की सलाह क्या दे दी, देश में काम और आराम के बीच तालमेल को लेकर बहस छिड़ गई है. जैक मा चीन के सबसे अमीर शख्स हैं. उन्होंने कुछ दिन पहले ही कहा था कि युवाओं को पैसा कमाना है तो उन्हें हर हफ्ते छह दिन 12-12 घंटे काम करना चाहिए. उनके इस बयान की आलोचना हो रही है तो चीन में आर्थिक वृद्धि दर में गिरावट के इस दौर में कई लोग उनके पक्ष में भी बोल रहे हैं.

जैक मा ने लिखा, काम में आनंद होना चाहिए
चीन की सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी के मुख-पत्र पीपल्स डेली ने एक संपादकीय टिप्पणी में लिखा कि ‘ओवरटाइम अनिवार्य’ करने की बात में प्रबंधकों का घमंड झलकता है. अखबार ने इस तरह के सुझाव को अव्यावहारिक और अनुचित बताया है. चीन में ऑलनाइन कार्य संबंधी शिकायतों में एक बड़ी शिकायत यह भी है कि लंबी ड्यूटी के चलते ही देश में जन्म दर में गिरावट आयी है. जैक मा ने आलोचनाओं के जवाब में लिखा कि काम में आनंद होना चाहिए इसमें अध्ययन, चिंतन और आत्म-सुधार का समय भी शामिल होना चाहिए.

आपको बता दें कि जैक मा ने हाल ही में कहा था कि युवाओं को सुबह 9 से रात 9 बजे तक 12 घंटे और सप्‍ताह में छह दिन काम करना चाहिए. उन्होंने एक कार्यक्रम के दौरान कहा था कि यदि आप युवावस्‍था में 996 के हिसाब से काम नहीं करेंगे तो कब करेंगे? क्‍या आप कभी सोचते हैं कि आप भी ऐसा कर गर्व से इसके बारे में बाद कर सकेंगे? उसके बाद माइक्रोब्‍लॉगिंग प्‍लेटफॉर्म Weibo पर उन्‍होंने 996 को बड़ा आशीर्वाद कहा. उन्‍होंने कहा, ”आप जिस तरह की सफलता चाहते हैं, अतिरिक्‍त प्रयास और समय दिए बिना आप उसको कैसे हासिल करेंगे?” इसके साथ ही उन्‍होंने यह भी कहा कि जो लोग भी अलीबाबा में काम करने के इच्‍छुक हों, उनको लंबे घंटों तक काम करने के लिए तैयार रहना चाहिए.

भाजपा विधायक को 22 साल पुराना मामले में हुई उम्रकैद की सजा

0

नई दिल्ली। 22 साल पुराने एक मामले में यूपी में हमीरपुर से भाजपा विधायक अशोक सिंह चंदेल को इलाहबाद हाईकोर्ट ने उम्रकैद की सजा सुनाई है। विधायक अशोक सिंह चंदेल पर 26 जनवरी 1997 को दिन दहाड़े पांच लोगों की हत्या आरोप था। इस मामले में हाईकोर्ट ने भाजपा विधायक सहित 10 अन्य को दोषी मानते हुए सजा सुनाई। चंदेल के अलावा रघुवीर सिंह,आशुतोष सिंह उर्फ डब्बू, साहब सिंह, भान सिंह, प्रदीप सिंह, उत्तम सिंह, श्याम सिंह आदि को आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई है। शुक्रवार को न्यायमूर्ति रमेश सिन्हा और न्यायमूर्ति डीके सिंह की खंडपीठ ने इस मामले में सजा सुनाई। अदालत ने सभी दोषियों को तुरंत हिरासत में लिए जाने के आदेश भी दिए हैं। इस मामलें में पीड़ित राजीव शुक्ला ने बताया कि 26 जनवरी 1997 में मेरे परिवार के तीन सदस्यों समेत पांच लोगों की हत्या हुई थी। उन्होंने इसे अन्याय के खिलाफ जीत बताई है।

शादी समारोह में परोसा गया विषाक्त भोजन, 50 लोग बीमार

0

कांकेर। कांकेर जिले के कोरर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम तुयेगुहान में विवाह समारोह में परोसे गए भोजन खाने से करीब 50 लोग बीमार पड़ गए हैं। इनमें से 13 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। सभी पीडि़तों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के अनुसार ग्राम तुयेगुहान में शोभसिंह के यहां वैवाहिक कार्यक्रम था। समारोह में लगभग चार सौ लोगों ने खाना खाया था। खाना खाने के बाद अधिकांश लोगों की तबीयत खराब होने लगी। लोग  उल्टियां करने लगे। विषाक्त भोजन से 50 लोग ज्यादा प्रभावित हुए, जिनमें से 13 लोगों की हालत गम्भीर रूप से बिगडऩे लगी। इन 13 मरीजों को जिला अस्पताल कांकेर भेजा गया है।

अन्य लोगों को बांकी, हाटकर्रा और कोरर के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। घटना की सूचना मिलने पर जिला प्रशासन तुरंत हरकत में आया और चिकित्सकों की टीम प्रभावित गांव में भेजी। गांव में ही कैंप लगाकर प्रभावित लोगों का इलाज किया जा रहा है। महामारी नियंत्रण कार्यक्रम के जिला नोडल अधिकारी डॉ डीके रामटेके, डॉ अनिल पशीने सहित अन्य डॉक्टर, मितानिन और ग्रामीण लगातार राहत और बचाव के कार्य में जुटे हैं।

सीएम भूपेश बघेल ने साध्वी प्रज्ञा ठाकुर को लेकर किया ट्वीट

0

रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मुंबई के पुलिस अधिकारी हेमंत करकरे के संबंध में भोपाल की लोकसभा सीट से भाजपा की उम्मीदवार साध्वी प्रज्ञा ठाकुर द्वारा दिए गए बयान पर ट्वीट किया है। सीएम बघेल ने लिखा है कि हेमंत करकरे जांबाज पुलिस अधिकारी थे। वे मुंबई में आतंकवादियों से लड़ते हुए शहीद हुए। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी उन्हें शहीद मानते आए हैं। अब साध्वी प्रज्ञा आतंकवादियों के हाथों उनकी मौत पर तालियां बजवा रही हैं। बघेल ने लिखा है कि यह एक शहीद का अपमान है। भाजपा देश से माफी मांगे।

चलते ट्रक में लगी आग, तेंदूपत्ता जलकर खाक

0

कवर्धा। चलते ट्रक में आग लगने से मार्ग में सनसनी फैल गई। शुक्रवार को पिपरिया थाना क्षेत्र के ग्राम सोढ़ा में यह हादसा हुआ। मिली जानकारी के अनुसार तेंदूपत्ता से भरे ट्रक में आग गई। आग लगने का कारण बिजली के तार के संपर्क बताया जा रहा है। बिजली तार के संपर्क में आने से पहले तेंदूपता में आग लगी और इसके बाद ट्रक को भी अपने चपेट में ले लिया। इससे तेंदूपता सहित ट्रक जलकर खाक हो गया। ट्रक चालक और परिचालक ने किसी तरह से अपनी जान बचाई। ग्रामीणों की सूचना पर दमकल विभाग पहुंचा और दमकल वाहन ने आग पर काबू पाया।