Home समाचार TCS Salary Hike: नए साल में TCS ने अपने कर्मचारियों को दिया...

TCS Salary Hike: नए साल में TCS ने अपने कर्मचारियों को दिया सैलरी हाइक का तोहफा, बढ़ेगा 70% तक वेतन!

30
0

TCS Salary Hike: साल 2022 अब खत्म होने वाला है. ऐसे में नस साल की शुरुआत से पहले टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (Tata Consultancy Services) को लेकर एक बड़ी खबर आ रही है.

पिछले कुछ दिनों से कई मीडिया रिपोर्ट्स ने यह दावा किया है की टीसीएस (TCS) ने अपने कर्मचारियों को तगड़ा सैलरी हाइक देने का फैसला किया है.

कंपनी कर्मचारियों के वेतन में 20 से 70 फीसदी तक की वृद्धि करने वाली है. इसके साथ ही कंपनी अपने 100 फीसदी कर्मचारियों की सैलरी में बदलाव करने जा रही है. यह बढ़ोतरी नये साल से लागू हो जाएगी. इसके साथ ही यह दावा किया जा रहा था कि इस बढ़ोतरी का फायदा टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (Tata Consultancy Services Salary Hike) के 4 लाख से अधिक कर्मचारियों को मिलेगा.

TCS ने वेतन वृद्धि पर कही यह बात-
अब कंपनी ने इस खबरों का खंडन करते हुए बयान जारी करके यह खबर पूरी तरह से गलत है और इसमें बिल्कुल भी सच्चाई नहीं है. फिलहाल कंपनी ने इस तरह की वेतन बढ़ोतरी (Salary Hike) का कोई ऐलान नहीं किया है. इसके साथ ही कंपनी ने अपने शेयर होल्डर्स और कर्मचारियों इस तरह के दावों पर ध्यान न देने की सलाह दी है. आपको बता दें कि हाल ही टीसीएस ने यह बताया है कि कंपनी का quarter प्रॉफिट पहली बार 10,431 करोड़ पर पहुंचा है. ऐसे में कंपनी के शानदार प्रदर्शन के बाद ये यह कयास लगाए जा रहे थे कि वह जल्द ही अपने कर्मचारियों के सैलरी हाइक का तोहफा दे सकती है.

छंटनी के दौर में कंपनी ने दी नई नौकरियां
साल 2022 में देश और दुनिया की कई बड़े टेक कंपनियों में छंटनी की है. ऐसे में टीसीएस (TCS Salary Hike) इस दौर में किसी तरह की छंटनी नहीं की है और इसके साथ ही अगस्त के महीने में कंपनी ने कुल 1,200 नये लोगों की भर्ती की है. वहीं जुलाई से सितंबर की बात की जाए तो कंपनी ने कुल 9,840 नये लोगों को नौकरी दी है. ऐसे में सितंबर तक कंपनी के कुल कर्मचारियों की संख्या 6,61,171 तक पहुंच गई है.