पिछले बार भी अमित शाह जी ने छत्तीसगढ़ में 65 प्लस कहा और सरकार हमारी बनी।
आज राजनांदगांव के स्थानीय म्यूनिसिपल स्कूल के गांधी सभागृह में कांग्रेस पार्टी का विधानसभावार प्रशिक्षण शिविर शुरू हुआ। आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर 2023 के अंतर्गत समस्त विधानसभा में विधानसभा स्तरीय प्रशिक्षण शिविर में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोहन मरकाम मौजूद रहे।वहीं प्रदेश कांग्रेस प्रभारी कुमारी शैलजा,मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने वर्चुअली प्रशिक्षण शिविर को संबोधित किया। प्रदेश कांग्रेस कमेटी की महासचिव एवं नव नियुक्त जिला प्रभारी प्रतिमा चंद्राकर उपस्थित रही। इसी दौरान मिडिया से चर्चा करते हुए प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम ने। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आगामी विधानसभा चुनाव भारतीय जनता पार्टी की सरकार छत्तीसगढ़ प्रदेश में बनने की बात कही थी। जिस पर पत्रकारों के सवाल का जवाब देते हुए मोहन मरकाम ने कहा कि पिछले बार भी 65 प्लस की घोषणा की थी, लेकिन ठीक इसके विपरीत हुआ और कांग्रेस पूर्ण बहुमत मे छत्तीसगढ़ में आई। इस बार भी प्रदेश में एक बार फिर से कांग्रेस की सरकार बनने की बात मोहन मरकाम ने की है। इसके अलावा मरकाम ने कहा कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी समय-समय पर पदाधिकारियों को जिम्मा दिया जाता है। कुमारी शैलजा जी का पत्र मिला है उस पर विचार किया जा रहा है। आपको बता दें कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कुछ पदाधिकारियों को नया जिम्मेदारी दी थी। जिसे छत्तीसगढ़ प्रभारी कुमारी शैलजा ने सिरे से खारिज करते हुए रद्द कर दिया?