Home छत्तीसगढ़ Chhattisgarh Election 2023 : लाभार्थी सम्मेलन में रमन सिंह का कांग्रेस का...

Chhattisgarh Election 2023 : लाभार्थी सम्मेलन में रमन सिंह का कांग्रेस का पर तंज

24
0

: रायपुर में भारतीय जनता पार्टी ने लाभार्थी सम्मेलन का आयोजन किया.

इस सम्मेलन का आयोजन पंडित दीनदयाल ऑडिटोरियम में किया गया. पंडित दीनदयाल ऑडिटोरियम में किए गए इस आयोजन में बड़ी संख्या में लाभार्थी पहुंचे.

इस दौरान यहां मौजूद बीजेपी नेताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) सरकार के नौ साल के कामकाज का रिपोर्ट कार्ड सबके सामने रखा.

वहीं सम्मेलन के दौरान राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह (Raman Singh) ने कांग्रेस (Congress) पर जमकर तंज कसा.

रमन सिंह ने कहा “सीएम भूपेश हैं, तो भरोसा है कि सारी हवा निकल गई है.” रमन सिंह ने कहा कि अब लोगों के बीच कांग्रेस का स्पष्ट संदेश जा रहा कि भ्रष्टाचार में लिफ्त सीएम भूपेश बघेल चेहरे के साथ पार्टी चुनाव नहीं लड़ने जा रही है, बल्कि अब कांग्रेस सामूहिक रूप से चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है.

पीएम के नौ साल के कार्यकाल की की तारीफ
प्रधानमंत्री मोदी के नौ साल के कार्यकाल की तारीफ की. रमन सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में 9 साल से निरन्तर देश में सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण की बयार चल रही है, लेकिन दूसरी तरफ हमारा छत्तीसगढ़ है जहां दाऊ (भूपेश बघेल) की कुनीति से पूरा प्रदेश भ्रष्टाचार, अपराध और पक्षपात से जूझ रहा है.