Home छत्तीसगढ़ Weather Update : छत्तीसगढ़ में मूसलाधार बारिश ने मचाया कोहराम, मौसम विभाग...

Weather Update : छत्तीसगढ़ में मूसलाधार बारिश ने मचाया कोहराम, मौसम विभाग का रेड अलर्ट जारी

40
0

रायपुर. छत्तीसगढ़ के अधिकांश जिलों में अब बारिश का दौर देखने को मिल रहा है. प्रदेश में बीते दिन सुबह से अधिकांश हिस्सों में बादल छाए रहने के साथ ही कहीं हल्की तो कहीं भारी बारिश का दौर देखने को मिला.

राजधानी रायपुर सहित प्रदेश के अधिकतर जिलों में अच्छी बारिश देखने को मिली है. मुंगेली में लगातार हो रही बारिश से मनियारी डेम ओवरफ्लो हो गया. दुर्ग जिले में स्थित शिवनाथ नदी महमरा एनिकट के 5 फीट ऊपर से बह रही है.

मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश के अधिकतर जिलों में आज भारी बारिश का अनुमान है. बीजापुर, सुकमा और दंतेवाड़ा जिले में अति भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है. साथ ही कांकेर, बालौदाबाजार, राजनांदगांव, बस्तर और कोंडागांव में भी बारिश का येलो अलर्ट जारी है. मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार राजधानी रायपुर समेत प्रदेश के अधिकतर जिलों में हल्की से मध्यम बरसात देखने को मिल सकती है.

कई जिलों में बारिश से नदी-तालाब लबालब

छत्तीसगढ़ के अधिकांश जिलों में बारिश से नदी-तालाब उफान पर आ गए है. मुंगेली में लगातार बारिश से मनियारी जलाशय लबालब भर गया. जल्द ही बांध के वेस्टवियर से पानी बहने की उम्मीद है, जिसके बाद पर्यटकों की भीड़ उमड़ सकती है. दुर्ग में बारिश से शिवनाथ नदी छलक पड़ी है और महमरा एनिकट के 5 फीट ऊपर से पानी बह रहा है. वहीं मोगरा जलाशय से 10 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा गया. साथ ही जल स्तर और बढ़ने की उम्मीद है.

इन जिलों में बारिश के आसार

मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों में बारिश के आसार जताए है, जिसमें बीजापुर, सुकमा और दंतेवाड़ा जिले में अति भारी बारिश का रेड अलर्ट भी जारी किया गया है. साथ ही कांकेर, बालौदाबाजार, राजनांदगांव, बस्तर और कोंडागांव में भी बारिश का येलो अलर्ट जारी है.