Jio Financial Services Listing Date: जियो फाइनेंशियल सर्विसेज के शेयर 21 अगस्त को स्टॉक एक्सचेंजों पर लिस्ट होंगे। रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) ने शुक्रवार 18 अगस्त को शेयर बाजारों को भेजी एक सूचना में यह जानकारी दी।
रिलायंस ने पिछले महीने जियो फाइनेंशियल सर्विसेज का डीमर्जर किया था। Jio Financial के एक शेयर की कीमत 261.85 रुपये है। यह कीमत 20 जुलाई को स्टॉक एक्सचेंजों पर आयोजित एक घंटे के स्पेशल-प्री ओपन सेशन के बाद तय हुआ था। इसके बाद से ही जियो फाइनेंशयिल के शेयर इंडेक्सों में डमी टिकर के तहत सूचीबद्ध हैं। हालांकि लिस्टिंग नहीं होने के चलते इसे खरीदा-बेचा नहीं जा सकता था।
यह लिस्टिंग की तारीख, FTSE रसेल की ओर से जियो फाइनेंशियल सर्विसेज को अपने सूचकांकों से हटाने की योजना से एक दिन पहले तय की गई है। इंडेक्स सर्विस प्रोवाइडर ने कहा कि उसने यह फैसला इसलिए लिया क्योंकि शेयर बाजार में अभी तक कारोबार शुरू नहीं हुआ था।
BSE ने एक नोटिस में कहा, “एक्सचेंज के ट्रेडिंग सदस्यों को सूचित किया जाता है कि सोमवार 21 अगस्त 2023 से जियो फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड (जिसे पहले रिलायंस स्ट्रैटेजिक इन्वेस्टमेंट्स लिमिटेड के नाम से जाना जाता था) के इक्विटी शेयरों को सूचीबद्ध किया जाएगा और T ग्रुप ऑफ सिक्योरिटीज की सूची में एक्सचेंज पर लेनदेन करना स्वीकार किया जाएगा।”
बयान में आगे कहा गया है कि यह शेयर 10 कारोबारी दिनों के लिए ट्रेड-फॉर-ट्रेड सेगमेंट में रहेगा जियो फाइनेंशियल सर्विसेज के शेयरों को पिछले हफ्ते शेयरधारकों के डीमैट खाते में जमा किया गया था।
इस खबर के बाद, शुक्रवार को BSE पर रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर 1 प्रतिशत से अधिक बढ़कर 2,566.85 रुपये पर पहुंच गए।
Jio फाइनेंशियल सर्विसेज, कंज्यूमर्स और व्यापारियों दोनों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए वित्तीय सेवाओं से जुड़े व्यापाक प्रोडक्ट्स पेश करेगी। कंपनी इन प्रोडक्ट्स को अपनी सहायक कंपनियों और ज्वाइंट वेंचर्स के जरिए ऑफर करेगी।