Business Idea: कम खर्चे में शुरू करे पोल्ट्री फार्म का बिज़नेस के लिए मिलेंगी इतनी सब्सिडी,जाने पूरी डिटेलआपको बतादे एक मुर्गी अपने 72 हफ्ते के व्यावसायिक जीवनकाल में 360 अंडे देती है. ये मुर्गियां 2 से 3 साल जीती है. जब अंडे नहीं मिलते तब भी इन मुर्गियां की अच्छे कीमत मिलती हैं।
इस बिज़नेस की बढ़ रही काफी डिमांड
Business Idea: जैसा की सबको पता है अंडा हाई प्रोटीन सोर्स माना जाता है। और यह पुरे विश्व में बड़ी तादात में खाया जाता है। और भारत में इसकी मांग दिन प्रति दिन बढ़ती जा रही है। ऐसे मे आप अगर बिज़नेस का सोच रहे है तो आपके लिए मुर्गी फॉर्मिंग का आईडिया एक दम सही रहेगा। जानिए कैसे शुरू करे पोल्ट्री फार्म का बिज़नेस।
सरकार के तरफ से मिलेंगी इतनी सब्सिडी

Business Idea: सरकार भी कर रही मदद पोल्ट्री फार्म खोलने के लिए कई सरकारी योजनाएं चलाई जा रही है. आप चाहें तो किसी बैंक से लोन लेकर या फिर पोल्ट्री के लिए कांट्रेक्ट फार्मिंग भी कर सकते हैं. इस तरह पोल्ट्री फार्म शुरू करने का खर्चा लगभग आधा हो जाता है. और सरकार आपको 35 प्रतिशत सब्सिडी भी प्रदान करती है।
बाजार में एक अंडे की कीमत होती है इतनी
Business Idea: आपकी जानकारी के लिए बतादे पोल्ट्री फार्म में मुर्गियों से एक अंडा तैयार करने में करीब 3.50 रुपये से लेकर 4 रुपये तक की लागत आती है। इसमें मुर्गियों को दाना, उनकी देखभाल आदि शामिल है, वही बाजार में अंडे की कीमत की बात करे तो 5 से लेकर 10 रुपये तक की कीमत पर बिकता है. अंडे के दाम पूरी तरह से मुर्गी की प्रजाति पर निर्भर करते हैं. साधारण देसी मुर्गियों के अलावा कड़कनाथ का अंडा 30 रुपये प्रति पीस बिकता है.
पोल्ट्री फार्म बिज़नेस से कितना कमा सकते मुनाफा

Business Idea: एक अनुमान के मुताबिक 50000 की लागत के साथ पोल्ट्री फार्म शुरू करने पर आपको हर महीने में लगभग 3 लाख तक का मुनाफा हो सकता है। एक बार पोल्ट्री फार्म शुरू करने पर अगले कुछ महीने में आपको कमाई तो नहीं होगी पर जिसती मुर्गीया अंडे देना चालू करेंगे उस के अगले महीने से आप प्रति दिन लगभग 6000-10000 रुपये तक कमा सकते है।