Home राजनीति Lok Sabha elections 2024: प्रियंका गांधी और मायावती के बीच हुई मुलाकात?...

Lok Sabha elections 2024: प्रियंका गांधी और मायावती के बीच हुई मुलाकात? इंडिया गठबंधन में शामिल होगी BSP?

35
0

Priyanka Gandhi and Mayawati meeting: साल 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव में मोदी सरकार को हराने के लिए विपक्ष ने ‘इंडिया गठबंधन’ बनाया है। इस अलायंस में 26 दल शामिल हैं लेकिन अभी बसपा इसका हिस्सा नहीं है।

हालांकि कुछ दिन पहले ही बसपा सुप्रीमो ने प्रेस वार्ता करके कहा था कि ‘वो किसी की गठबंधन का हिस्सा नहीं हैं।’

लेकिन मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक कांग्रेस और बसपा के बीच लगातार संवाद बना हुआ है और यही नहीं खबर ये भी है कि पिछले महीने कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी और बसपा सुप्रीमो मायावती के बीच मुलाकात भी हो चुकी है, जिसके बाद ये कहा जा रहा है कि ‘इंडिया गठबंधन में आ सकती है बसपा।’

क्या कहा था बसपा ने?

दरअसल 30 अगस्त को मायावती ने कहा कि ‘उनकी पार्टी आगामी लोकसभा चुनाव अकेले दम पर चुनाव लड़ेगी। बसपा ना तो I.N.D.I.A गठबंधन में शामिल होगी और ना ही NDA गठबंधन में शामिल होगी। अगर इनसे मिल जाएं तो ‘सेक्‍युलर’ नहीं मिलें तो ‘भाजपाई’, ये सही नहीं हैं इसलिए बसपा किसी के साथ बल्कि अकेले लड़ेगी चुनाव।’

इंडिया गठबंधन में शामिल करना चाहती है कांग्रेस?

बसपा के बयान के बाद सारी अटकलों पर ब्रेक लग गया था लेकिन प्रियंका गांधी और मायावती की मुलाकात के बाद फिर से बसपा को लेकर बातें होने लग गई है।

भगवा पार्टी की ‘बी’ टीम होने का आरोप

आपको बता दें कि बीएसपी के ऊपर साल 2019 के लोकसभा चुनाव में भगवा पार्टी की ‘बी’ टीम होने का आरोप लगा था लेकिन पिछले हफ्ते जब बसपा दो पन्नों के नोट पर विपक्ष की पार्टी पर हमला बोला तो उसके निशाने पर सपा और भाजपा ही थे लेकिन उसने कांग्रेस का नाम नहीं लिया थाा इसलिए ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि बसपा यूपी में कांग्रेस के साथ मिलकर चुनाव लड़ सकती है। हालांकि कांग्रेस और बसपा दोनों की ओर से इस बारे में कोई बयान सामने नहीं आया है।

इंडिया गठबंधन में ये दल हैं शामिल

  • कांग्रेस (Congress)
  • द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (DMK)
  • टीएमसी (TMC)
  • जनता दल (यूनाइटेड)
  • समाजवादी पार्टी (SP)
  • जम्मू कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस
  • कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया (मार्क्सवादी)
  • इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग (आईयूएमएल)
  • कम्युनिस्ट पार्टी (CPI)
  • आम आदमी पार्टी (AAP)
  • झारखंड मुक्ति मोर्चा
  • रिवोल्यूशनरी सोशलिस्ट पार्टी
  • विदुथलाई चिरुथिगल काची
  • केरल कांग्रेस (एम)
  • राष्ट्रीय जनता दल
  • राष्ट्रीय लोक दल (RLD)
  • अपना दल (कामेरावादी)
  • पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी
  • भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी-लेनिनवादी) लिबरेशन
  • ऑल इंडिया फॉरवर्ड ब्लॉक
  • मरुमलारची द्रविड़ मुनेत्र कड़गम
  • कोंगुनाडु मक्कल देसिया काची
  • मनिथानेया मक्कल काची
  • केरल कांग्रेस (जोसेफ)