छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनावों का बिगुल बज चुका है. 9 अक्टूबर को चुनाव आयोग ने राज्य में विधानसभा चुनावों की तारीखों का एलान कर दिया है.
जिसमें 90 विधानसभा सीटों वाले राज्य छत्तीसगढ़ में दो चरणों में मतदान होगा.
पहले चरण की वोटिंग 7 नवंबर और दूसरे चरण की वोटिंग 17 नवंबर को होगी.
वोटों की गिनती 3 दिसंबर को होगी और सब कुछ साफ हो जाएगा कि राज्य में किसकी सरकार बनेगी.
चुनाव से ठीक पहले वोटर की गिनती समझने की कोशिश की गयी है कि आखिर जनता का मूड क्या है?
सरकार की कुर्सी पर कांग्रेस को 45 फीसदी वोट मिल सकते हैं.
विपक्षी दल बीजेपी के खाते में 44 फीसदी वोट शेयर जा सकता है. यानी वोट शेयर के मामले में कांग्रेस, बीजेपी से थोड़ी आगे दिख रही है.
अन्य के खाते में 11 फीसदी वोट शेयर जा सकते हैं.
छत्तीसगढ़ में किसे कितनी सीटें?
आंकड़ों की मानें तो कांग्रेस को 45 से 51 सीटें मिल सकती हैं. बीजेपी के खाते में 39 से 45 सीटें मिल सकती हैं.
अन्य के खाते में शून्य से दो सीटें मिल सकती हैं. राज्य में विधानसभा की कुल सीटें 90 हैं.
बहुमत का आंकड़ा 46 है. छत्तीसगढ़ में मौजूदा कांग्रेस सरकार की कमान भूपेश बघेल संभाल रहे हैं.
मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, तेलंगाना, मिजोरम में चुनाव की तारीखों का एलान हो गया है. इसमें करीब 90 हजार लोगों से बात की गई है.