Home प्रदेश राजस्थान : विधानसभा के लिए कई बड़े दिग्गज नेता निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे,...

राजस्थान : विधानसभा के लिए कई बड़े दिग्गज नेता निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे, देखें कुछ ऐसी स्थिति’

40
0

राजस्थान में विधान सभा चुनाव के लिए मतदान 25 नम्बर को होगा कांग्रेस पार्टी एक नई मुसीबत खड़ी हो गई है. सीटों पर कई दिग्गज नेता निर्दलीय लड़ेंगे जिसका असर अब कांग्रेस पर पड़ सकता है.

जयपुर की विराटनगर, दौसा और अजमेर की मसूदा और अन्य सीटों पर कांग्रेस में विरोध जारी है. कांग्रेस के दोनों बड़े नेता अशोक गहलोत और सचिन पायलट के लिए यह बड़ी चुनौती है.

यहां है कुछ ऐसी स्थिति

अजमेर, दौसा, जयपुर, टोंक इन जिलों की कई सीटें है जहां पर इस बार कांग्रेस के लिए परेशानी खड़ी हो रही है. इन जिलों में कांग्रेस वोटर्स का बड़ा फैक्टर है. अजमेर की मसूदा पर कांग्रेस, विराटनगर और दौसा पर कांग्रेस की पिछली बार जीत हुई थी. इस बार यहां पर स्थिति बदल रही है. यहां पर वोटर्स कांग्रेस को आँखें दिखा रहे हैं. कांग्रेस इसी वजह से अभी अपनी चौथी लिस्ट जारी नहीं कर रही है. इसलिए अब यहां के समीकरण बदल रहे हैं.

बगरू में कांग्रेस की गंगा देवी विधायक हैं. उनके खिलाफ बड़ी संख्या में दावेदार थे लेकिन अब गंगा देवी को टिकट मिल गया है फिर भी विरोध बढ़ता जा रहा है. मालवीय नगर में अर्चना शर्मा के खिलाफ विप्र कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष महेश शर्मा ने इस्तीफा दे दिया था. कांग्रेस नेता राजीव अरोड़ा ने कई प्रयास किये मगर अब चुप है.

विराटनगर में भी विधायक इंद्राज गुर्जर विधायक के खिलाफ रामचंद्र सराधना दूसरी पार्टी ज्वाइन कर लिए हैं और चुनाव लड़ने का ऐलान भी कर चुके हैं. जहां पर कांग्रेस को मुसीबत खड़ी हो रही है. देखा जाए तो इस बार कांग्रेस के लिए मतदाता निर्णायक की भूमिका में होंगे. सादुलशहर, डीडवाना, नदबई, किशनपोल, डूंगरपुर, करौली, सूरतगढ़, आदर्श नगर, मसूदा, सवाई माधोपुर, महुआ, बीकानेर, रामगढ़, केशवरायपाटन ऐसी सीटें हैं.