छत्तीसगढ़ : दो चरणों में मतदान हुआ था. पहले चरण की 20 सीटों पर 7 नंवबर को वोटिंग हुई थी. पहले चरण में यहां 78 फीसदी मतदान हुआ था.
17 नवंबर को दूसरे फेज में 70 सीटों पर वोटिंग हुई थी. दूसरे फेज में भी 75 फीसदी से ज्यादा यहां मतदान हुआ था. तीन दिसंबर को रिजल्ट आएंगे. मगर इससे पहले सभी को एग्जिट पोल का इंतजार है.
आज शाम 5.30 बजे के बाद कभी भी एग्जिट पोल आ जाएंगे. इसके साथ लोगों का इंतजार भी खत्म हो जाएगा. छत्तीसगढ़ में कांग्रेस लौटेगी या बीजेपी फिर से सत्ता हासिल करेगी. एग्जिट पोल में पूरी तस्वीर साफ हो जाएगी.