Home समाचार PM मोदी आवास योजना के 1 लाख लाभार्थियों को देंगे सौगात, INDIA...

PM मोदी आवास योजना के 1 लाख लाभार्थियों को देंगे सौगात, INDIA गठबंधन की हो सकती है बैठक…

55
0

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सोमवार 15 जनवरी 2024 को प्रधानमंत्री जनजाति आदिवासी न्याय महा अभियान (पीएम-जनमन) के अंतर्गत पीएम आवास योजना-ग्रामीण (पीएमएवाई – जी) के 1 लाख लाभार्थियों को पहली किस्त जारी करेंगे।

इस अवसर पर पीएम नरेंद्र मोदी योजना के लाभार्थियों से संवाद भी करेंगे। पीएम मोदी ‘पीएम जन मन योजना’ के अंतर्गत 540 करोड़ रुपये की पहली किस्त जारी करेंगे। इस योजना के तहत आदिवासियों के लिए पक्के आवास बनाए जाएंगे। पीएम मोदी का ये कार्यक्रम आज दोपहर 12 बजे से शुरू होगा।

पीएम मोदी ने पिछले साल 15 जनवरी को बिरसा मुंडा की जयंती पर आदिवासी गौरव दिवस की शुरुआत की थी। पीएम-जनमन का आरंभ 15 नवंबर 2023 को जनजातीय गौरव दिवस के अवसर पर अंतिम छोर पर मौजूद अंतिम व्यक्ति को सशक्त बनाने के लिए की गई थी। ये विशेष रूप से कमजोर जनजातीय समूहों (पीवीटीजी) के सामाजिक-आर्थिक कल्याण के लिए किया गया था।

इसी अवसर पर पीएम मोदी आज देश के सौ जिलों से एक लाख लाभार्थियों से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए जुड़ेंगे और संबोधित करेंगे। बता दें कि लगभग 24,000 करोड़ रुपये के बजट के साथ पीएम-जनमन, 9 मंत्रालयों के जरिए 11 महत्वपूर्ण हस्तक्षेपों पर केंद्रित है।

INDIA गठबंधन की हो सकती है बैठक

विपक्षी गठबंधन INDIA लोकसभा चुनाव-2024 के लिए सीट बंटवारे को लेकर आज दिल्ली में बैठक कर सकते हैं। इससे पहले भी 28 विपक्षी दलों का गठबंधन INDIA एलांयस के तहत सीट बंटवारे को लेकर कई बैठक हो चुके हैं।

कांग्रेस की ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ का आज दूसरा दिन

कांग्रेस की ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ का आज दूसरा दिन है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी के नेतृत्व में ये यात्रा मणिपुर से 14 जनवरी को शुरू की गई है। ये यात्रा 15 राज्यों और 100 लोकसभा सीटों को कवर करते हुए 20 मार्च को मुंबई में खत्म होगी।

इन खबरों पर भी आज रहेगी नजर

  • बसपा सुप्रीम मायावती के जन्मदिन के मौके पर आज बसपा ‘बहनजी ऐप’ लॉन्च कर सकती है।
  • भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा नई दिल्ली में ‘लोकसभा चुनाव- 2024 के निमित्त वॉल राइटिंग’ कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे।
  • उत्तर प्रदेश के कांग्रेस के वरिष्ठ पदाधिकारी आज अयोध्या में राम मंदिर का दौरा करेंगे।