मकर संक्रांति का त्योहार आज देशभर में धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है। ऐसे तो हर साल मकर संक्रांति 14 जनवरी को मनाया जाता है लेकिन द्रिक पंचांग के मुताबिक इस साल 2024 में सोमवार, 15 जनवरी को मकर संक्रांति मनाई जाएगी।
इस दिन स्नान-दान और सूर्य की उपासना का बहुत महत्व है।
देशभर में श्रद्धालुओं ने मकर संक्रांति के अवसर पर गंगा या अन्य नदी में आस्था की पवित्र डुबकी लगाई है। कई लोग परंपरानुसार दान पुण्य भी कर रहे हैं।
मकर संक्रांति के अवसर पर इस कड़ाके की ठंड में वाराणसी में गंगा घाट पर श्रद्धालुओं की भीड़ दिखी। यहां काफी लोग गंगा में पवित्र डुबकी लगाने को आए हैं।
वाराणसी के अलावा, प्रयागराज, हरिद्वार, ऋषिकेश, पटना में भी गंगा में पवित्र डुबकी लगाई गई है। इसके अलावा देशभर के पवित्र नदियों में आज श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगा रहे हैं। मकर संक्रांति के दिन पवित्र नदियों में आस्था की डुबकी लगाने का बहुत महत्व है।
मकर संक्रांति पर दान-दक्षिणा का भी खास महत्व होता है। मकर संक्रांति पर स्नान के बाद ही दान करने की परंपरा है। दान तभी पुण्यकारी माना जाता है कि, जब इसे सही मुहूर्त और विधि से किया जाता है। माहपुण्य काल में ही दान करना उत्तम है।