Home धर्म - ज्योतिष Chandra Grahan ; 100 साल बाद होली पर लग रहा है चंद्र...

Chandra Grahan ; 100 साल बाद होली पर लग रहा है चंद्र ग्रहण, इन राशियों को मिलेगा भाग्य का पूरा साथ

22
0

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ Chandra Grahan 2024: हर साल फाल्गुन माह के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि की रात को होलिका दहन किया जाता है और उसके अगले दिन होली मनाई जाती है। इस साल होली का त्योहार 25 मार्च को मनाया जाएगा।

वैदिक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, हर ग्रह एक निश्चित समय के बाद अपनी राशि से दूसरी राशि में गोचर करता है। जिसका प्रभाव मानव जीवन और पृथ्वी पर पड़ता है।

साल का पहला चंद्र ग्रहण 25 मार्च को लगने जा रहा है। पंचांग के अनुसार, इस बार होली वाले दिन चंद्र ग्रहण का साया पड़ने वाला है। साल का यह पहला चंद्र ग्रहण 25 मार्च को सुबह 10 बजकर 23 मिनट से शुरू होकर दोपहर 03 बजकर 2 मिनट तक रहेगा।

ऐसे में इस चंद्र ग्रहण का असर सभी राशियों के जातकों पर देखने को मिलेगा लेकिन 3 राशियां ऐसी हैं, जिनका इस दौरान भाग्य चमक सकता है। तो आइए जानते हैं कि चंद्र ग्रहण के दौरान किन राशियों को मिलेगा भाग्य का पूरा साथ-

Taurus Horoscope वृषभ राशि होली पर लगने वाला चंद्र ग्रहण इस राशि के जातकों के लिए शुभ रहने वाला है। कार्यक्षेत्र में किसी काम को पूरा करने में अधिकारियों की मदद मिलेगी। व्यापार कर रहे लोगों को कोई बड़ी डील मिल सकती है। परिवार के साथ बैठकर अपने मन की बात शेयर करेंगे। लव लाइफ में रोमांस की तड़का लगेगा। सेहत में सुधार होता हुआ नजर आएगा।

Libra Horoscope तुला राशि तुला राशि के जातकों पर होली पर लगने वाला चंद्र ग्रहण सकारात्मक परिणाम लेकर आने वाला है। जो छात्र किसी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं, उन्हें अधिक मेहनत करने की जरूरत है। नौकरीपेशा लोगों को मनचाही सफलता मिलेगी। घर में बड़े भाई की शादी पक्की होने से मेहमानों का आना-जाना लगा रहेगा। कोर्ट-कचहरी का फैसला आपके पक्ष में रहेगा।

Capricorn Horoscope मकर राशि मकर राशि के जातकों के लिए साल 2024 का पहला चंद्र ग्रहण काफी लाभदायक रहने वाला है। नौकरी-कारोबार को आगे बढ़ाने के नए अवसर मिलेंगे। किसी को उधार दिया हुआ पैसा वापिस मिल सकता है। संतान की तरफ से कोई तोहफा मिल सकता है। छात्रों को परीक्षा में अच्छे परिणाम मिलेंगे। जीवनसाथी की तरफ से कई गुड न्यूज़ मिलेगी।