”लोकसभा चुनाव नजदीक हैं। इस बीच प्रदेश की 29 लोकसभा सीटों पर फतह हासिल करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज रविवार (7 अप्रैल) से मेगा चुनाव प्रचार अभियान शुरू करने जा रहे हैं।”
”प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज जबलपुर में एक मेगा रोड शो करने वाले हैं। यह कटंगा चौराहा से शुरू होकर आदि शंकराचार्य चौराहे पर खत्म होगा। इस रोड शो को भव्य बनाने के लिए सभी तैयारी पूरी हो चुकी है।”
”प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में 2000 से ज्यादा अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किये गए हैं। वहीं, 31 एसपीजी के जवान तो 60 से ज्यादा राजपत्रित अधिकारियों को पीएम की सुरक्षा में लगाया गया है। ”
”जबलपुर से चुनावी शंखनाद”
”प्रधानमंत्री मोदी राज्य में चुनाव अभियान का शंखनाद जबलपुर लोकसभा सीट से करने जा रहे हैं। इस सीट को महाकौशल का ‘एपीसेंटर’ भी कहा जाता है। वैसे तो साल 1996 से यह सीट बीजेपी के कब्जे में है लेकिन फिर भी पार्टी बड़ी जीत हासिल करने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती।”
”प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जबलपुर मेगा रोड शो चुनावी शेड्यूल”
- पीएम मोदी शाम 5:50 बजे डुमना एयरपोर्ट पहुचेंगे।
- शाम 6:20 पर रोड शो शुरू होगा।
- जबलपुर में लगभग 1 घंटे तक चलेगा मेगा रोड शो।
- यह कटंगा चौराहा से शुरू होकर आदि शंकराचार्य चौराहे पर खत्म हो जाएगा।
- रोड शो खत्म करने के बाद पीएम नरेंद्र मोदी शाम 7 बजे डुमना एयरपोर्ट रवाना होंगे।
- डुमना एयरपोर्ट से वह विशेष विमान से 7:15 बजे दिल्ली रवाना होंगे।
- पीएम मोदी के रोड शो को भव्य और ऐतिहासिक बनाने की तैयारी है।
- घर-घर जाकर लोगों को पीले चावल और निमंत्रण पत्र बांटे गए हैं।