Home समाचार ”ED की गिरफ्तारी के खिलाफ दिल्ली सीएम केजरीवाल की याचिका पर दिल्ली...

”ED की गिरफ्तारी के खिलाफ दिल्ली सीएम केजरीवाल की याचिका पर दिल्ली हाई कोर्ट कल सुनाएगा फैसला”

63
0

ED की गिरफ्तारी के खिलाफ दिल्ली सीएम केजरीवाल की याचिका पर दिल्ली हाई कोर्ट कल सुनाएगा फैसला”

ED की गिरफ्तारी के खिलाफ दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल की याचिका पर दिल्ली हाई कोर्ट कल दोपहर ढाई बजे अपना फैसला सुनाएगा. बता दें कि ED ने आबकारी नीति से जुड़े कथित मनी लॉन्ड्रिंग मामले में केजरीवाल को 21 मार्च को गिरफ्तार किया था.

दिल्ली आबकारी नीति घोटाला: ED के सामने पेश हुए AAP विधायक दुर्गेश पाठक

दिल्ली आबकारी नीति घोटाले में पूछताछ के लिए आम आदमी पार्टी के विधायक दुर्गेश पाठक प्रवर्तन निदेशालय (ED) के समन पर सोमवार को राष्ट्रीय राजधानी में उसके दफ्तर पहुंचे. इससे पहले, दिन में वित्तीय जांच एजेंसी ने मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के निजी सहायक बिभव कुमार से पूछताछ की थी.

गौरतलब है कि दुर्गेश पाठक गोवा विधानसभा चुनाव के प्रभारी थे. ईडी के अनुसार, हवाला लेनदेन के लगभग 45 करोड़ रुपये का उपयोग गोवा में आम आदमी पार्टी (AAP) के चुनाव अभियान में किया गया था.

एजेंसी ने 21 मार्च को दिल्ली में उनके आधिकारिक आवास पर दो घंटे से अधिक पूछताछ करने के बाद सीएम केजरीवाल को गिरफ्तार कर लिया था.