Home धर्म - ज्योतिष ”Akshaya Tritiya 2024: इस साल अक्षय तृतीया 10 मई को मनाई जाएगी।...

”Akshaya Tritiya 2024: इस साल अक्षय तृतीया 10 मई को मनाई जाएगी। 10 मई को अक्षय तृतीया के दिन कई शुभ योग बन रहे हैं”

31
0

”Akshaya Tritiya 2024: ”अक्षय तृतीया का पर्व वैशाख मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को मनाया जाता है। वैसे तो इस दिन बिना मुहूर्त निकाले शुभ कार्य, विवाह करना, सोना-चांदी खरीदना, नए कार्य करने से जैसे काम किए जा सकते हैं।”

”अक्षय तृतीया पर शुक्र अस्त होने के कारण विवाह नहीं हो पाएंगे। इस साल अक्षय तृतीया 10 मई को मनाई जाएगी। 10 मई को अक्षय तृतीया के दिन कई शुभ योग बन रहे हैं। अक्षय तृतीया के दिन गजकेसरी योग और धन योग बन रहे हैं, जो 3 राशि वालों के लिए बेहद शुभ रहेंगे।”

”इस दिन सूर्य और शुक्र की मेष राशि में युति हो रही है, जिससे शुक्रादित्य योग बन रहा है। इसके साथ ही मीन राशि में मंगल और बुध की युति से धन योग, शनि के मूल त्रिकोण राशि कुंभ में होने से शश योग और मंगल के अपनी उच्च राशि मीन में रहकर मालव्य राजयोग और वृषभ राशि में चंद्रमा और गुरु की युति से गजकेसरी योग बन रहा है। इस तरह अक्षय तृतीया पर कई राजयोग का बनना 3 राशि वालों को मालामाल कर देता है।”

;आज का राशिफल – मेष राशि

”मेष राशि के जातकों के लिए अक्षय तृतीया का दिन काफी शुभ होने वाला है। इस दिन मेष राशि के जातक जिस काम में भी हाथ डालेंगे उन्हें उसमें सफलता मिलेगी। आपके जो काम काफी समय से रुके हुए थे वो भी आखा तीज के दिन पूरे होंगे। परिवार संबंधी जो भी समस्या चल रही थी वो भी समाप्त होगी। संपत्ति आदि खरीदने की भी संभावना है।”

;आज का राशिफल – वृषभ राशि

”वृषभ राशि के जातकों की बात करें तो अक्षय तृतीया का दिन वृषभ राशि के जातकों के लिए फलदायी रहेगा। वृषभ राशि के जातकों को धन लाभ की संभावना है। इस राशि के जातकों पर मां लक्ष्मी की कृपा रहेगी और हर काम में भाग्य का साथ मिलेगा। नौकरी में तरक्की मिलेगी और साथ ही बड़ा पद मिल सकता है। नौकरीपेक्षा लोगों की आय में बढ़ोतरी हो सकती है। आपने अगर पहले निवेश किया था तो आपको उसका लाभ मिलेगा।”

;आज का राशिफल – मीन राशि

”मीन राशि के जातकों के लिए आखा तीज का दिन सफलता भरा रहेगा। इस राशि के जातकों को अपनी मेहनत का पूरा फल मिलेगा। कार्यक्षेत्र में सभी स्थितियां आपके पक्ष में रहेंगी। आप एक के बाद एक कामयाबी हासिल करेंगे। दफ्तर में सहकर्मियों के साथ भी आपका अच्छा तालमेल रहेगा। आपने जो भी अपना लक्ष्य बनाया है उसमें आपको सफलता मिलेगी। इसके अलावा आपको अचानक से धन लाभह होने की भी संभावना है।”