Loksabha Election Result 2024 : कांग्रेस को कितनी सीटों पर मिली जीत, देखिए पूरी लिस्ट…
लोकसभा चुनाव-2024 कांग्रेस के लिए यादगार रहा. वो एक बार फिर से खड़ी होती नजर आ रही है. 2014 और 2019 के मुकाबले कांग्रेस के प्रदर्शन में सुधार हुआ है.
उसने 99 सीटों पर जीत हासिल की है. उसकी सीटें लगभग डबल हो गई हैं. 2019 के चुनाव में कांग्रेस ने 52 सीटों पर जीत हासिल की थी. कांग्रेस ने यूपी में भी बेहतर प्रदर्शन किया है. यहां पर उसके खाते में 6 सीटें आई हैं.
चुनाव आयोग के मुताबिक, बीजेपी को 240 और कांग्रेस को 99 सीट पर विजयी घोषित किया गया है. लोकसभा में 543 सदस्य हैं, लेकिन सूरत से बीजेपी उम्मीदवार मुकेश दलाल के निर्विरोध निर्वाचित होने के बाद 542 सीट के लिए मतगणना हुई. यूपी, राजस्थान और हरियाणा में कांग्रेस का प्रदर्शन बेहतर हुआ है.
कितनी सीटों पर मिली जीत
- उत्तर प्रदेश-6
- दिल्ली-0
- कांग्रेस-3
- बिहार-3
- छत्तीसगढ़-1
- गोवा-1
- गुजरात-1
- हरियाणा-5
- झारखंड-2
- कर्नाटक-9
- केरल-14
- लक्षद्वीप-1
- महाराष्ट्र-13
- मणिपुर-2
- मेघालय-1
- ओडिशा-1
- राजस्थान-8
- तमिलनाडु-9
- तेलंगाना-8
- बंगाल-1
राहुल गांधी ने इस साल के लोकसभा चुनाव परिणामों में कांग्रेस की सफलता में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. उन्होंने अपनी भारत जोड़ो यात्रा और भारत जोड़ो न्याय यात्रा से पार्टी के संगठनों को प्रेरित किया है. उन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए एक प्रमुख चुनौती के रूप में पेश किया गया.
दोनों यात्राओं ने कई मायनों में 2024 के चुनाव के लिए कांग्रेस के अभियान की नींव रखी और राहुल गांधी को उनकी पिछली विफलताओं के बावजूद चुनावी लड़ाई के केंद्र में खड़ा कर दिया. मंगलवार को चुनाव परिणाम घोषित होने के बाद राहुल गांधी ने संविधान की एक प्रति के साथ लोकतंत्र को बचाने के लिए भारत के लोगों को धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा, भारत के लोगों ने संविधान और लोकतंत्र को बचाया है. देश की वंचित और गरीब आबादी अपने अधिकारों की रक्षा के लिए लड़ी है. 2024 के लोकसभा चुनाव अभियान के दौरान उनका ध्यान उन मुद्दों पर केंद्रित था जो लोगों के लिए मायने रखते थे.