छत्तीसगढ़ : सीएम विष्णुदेव साय ने वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप जी की जयंती पर उन्हें कोटि-कोटि नमन।
छत्तीसगढ़ : सीएम विष्णुदेव साय ने महाराणा प्रताप को उनकी की जयंती पर नमन किया है। सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर सीएम विष्णुदेव साय अपनी भावनाएं व्यक्त की हैं। सीएम विष्णुदेव ने साय ने एक्स पर लिखा कि अदम्य साहस और स्वाभिमान के प्रतीक, वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप जी की जयंती पर उन्हें कोटि-कोटि नमन। ज्ञात हो कि भारत वर्ष के महान योद्धा महाराणा प्रताप का जन्म 9 मई 1540 को राजस्थान के मेवाड़ में राजपूत राजघराने में हुआ था। वह उदय सिंह द्वितीय और महारानी जयवंता बाई के सबसे बड़े पुत्र थे। वह एक महान पराक्रमी और युद्ध रणनीति कौशल में दक्ष थे। महाराणा प्रताप ने मुगल आक्रमणकारियों से अपने मेवाड़ की रक्षा की थी। महान योद्धा महाराणा प्रताप ने कभी अपनी आन, बान और शान के लिए कभी समझौता नहीं किया। भारत में लोग उनकी वीरता के किस्से कई पीढ़ियों से सुनते आ रहे हैं।