अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पीएम मोदी से मुलाकात के बाद टैरिफ को लेकर अपनी मंशा साफ कर दी है. उन्होंने दो टूक कहा है कि अगर भारत उनके उत्पादों पर टेरिफ लगाएगा तो बदले में अमेरिका भी उस पर टैरिफ लगाएगा.
हाइलाइट्स
ट्रंप ने भारत पर जवाबी टैरिफ लगाने की बात कही.
भारत में व्यापार करना मुश्किल: ट्रंप.
ट्रंप ने टैरिफ पर पारस्परिकता की बात की.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस समय अमेरिका की यात्रा पर हैं. उन्होंने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ मुलाकात के एक साझा कांफ्रेंस भी किया था. पीएम मोद के इस दौरे पर वैसे तो ट्रंप के साथ कई मुद्दों पर बातचीत हुई, लेकिन सबसे ज्यादा आयात शुल्क यानी टैरिफ का मुद्दा ही गर्माया रहा. इस बारे में ट्रंप से सवाल भी किया गया और उन्होंने इसका जवाब भी दिया.
डोनाल्ड ट्रंप ने पीएम मोदी से मुलाकात के बाद साफ कहा कि उनकी सरकार भारत पर जवाबी शुल्क लगाएगी, क्योंकि भारत सबसे अधिक शुल्क लगाने वाले देशों में से एक है और उन्हें अपने पहले कार्यकाल के दौरान कोई रियायत नहीं मिल पाई थी. उन्होंने कहा कि हम भारत के साथ टैरिफ पर पारस्परिकता निभा रहे हैं. हम वही शुल्क लगाएंगे जो वे हम पर लगाते हैं. तो सच कहूं तो अब इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि वे क्या शुल्क लगाते हैं.