जब भी देश की नंबर वन 7-सीटर कार अर्टिगा की बात की जाती है तो सबसे ऊपर मारुति सुजुकी अर्टिगा का नाम आता है. अब अर्टिगा की फरवरी की सीएसडी कीमतों की डिटेल आ गई है.
ऐसे में कैंटीन स्टोर्स डिपार्टमेंट यानी CSD पर जवानों से 28 फीसदी की बजाय सिर्फ 14 फीसदी GST ही ली जाती है. इसके चलते यहां से कार खरीदने पर जवानों के टैक्स का बड़ा अमाउंट बच जाता है.
Cars24 के मुताबिक, मारुति सुजुकी अर्टिगा के Lxi वैरिएंट की सीएसडी कीमत 7.89 लाख रुपये है. जबकि इसकी सिविल एक्स-शोरूम कीमत 8.84 लाख रुपये है. इस वैरिएंट पर ग्राहकों के 95 हजार रुपये टैक्स के बच रहे हैं. वैरिएंट के हिसाब से इस कार पर 1 लाख से ज्यादा की बचत हो जाती है.
CSD और शोरूम कीमतों में कितना अंतर?
मारुति अर्टिगा के अलग-अलग वेरिएंट पर CSD और सिविल शोरूम की कीमतों में काफी अंतर है. इसके Lxi (O) वेरिएंट की CSD कीमत 7.89 लाख रुपये और शोरूम कीमत 8.84 लाख रुपये है. इस तरह दोनों की कीमतों में पूरे 95 हजार रुपये तक का अंतर है. इसके अलावा Zxi (O) वेरिएंट की CSD कीमत 9.99 लाख रुपये और शोरूम कीमत 11.03 रुपये है. इस तरह दोनों की कीमतों में पूरे 1 लाख 4 हजार रुपये का अंतर है.
अर्टिगा का इंजन और फीचर्स
अर्टिगा का सीएनजी वेरिएंट लगभग 26.11 किमी प्रति किलोग्राम का माइलेज देता है. कार के इंजन की बात की जाए तो इसका इंजन 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ आता है. इसके स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो मार्केट में ये कार एक बेहतरीन एमपीवी मानी जाती है.
मारुति सुजुकी अर्टिगा में 1462 सीसी का पेट्रोल इंजन मिलता है. ये इंजन 101.64 बीएचपी की अधिकतम पावर के साथ 136.8 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है. साथ ही इसे मैनुअल ट्रांसमिशन का विकल्प मिल जाता है. कंपनी के अनुसार ये कार 20.51 किमी प्रति लीटर का माइलेज भी प्रदान करती है.