भारत का चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में अभी तक शानदार प्रदर्शन देखने को मिला है. टीम इंडिया ने शुरुआती दो ग्रुप मैच जीत लिए हैं. अब वह तीसरा और आखिरी ग्रुप मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलेगी. भारत और न्यूजीलैंड के बीच रविवार को मैच खेला जाएगा. टीम इंडिया के लिए शुभमन गिल और विराट कोहली ने अभी तक शानदार प्रदर्शन किया है. ये दोनों खिलाड़ी न्यूजीलैंड के खिलाफ भी कमाल दिखा सकते हैं.
भारत और न्यूजीलैंड की टीमें रविवार दोपहर 2.30 बजे से मैच खेलेंगी. यह मैच दुबई के दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. भारत ने टूर्नामेंट में अपना पहला मैच बांग्लादेश के खिलाफ खेला था. टीम इंडिया ने उसे 6 विकेट से रौंदा था. भारत का दूसरा मैच पाकिस्तान से हुआ. उसने यह मैच भी 6 विकेट से जीत लिया. अब आखिरी ग्रुप मैच खेला जाएगा!
चैंपियंस ट्रॉफी में इस बार भारत के लिए किसने बनाए सबसे ज्यादा रन –
भारत के लिए शुभमन गिल ने बांग्लादेश के खिलाफ शतक जड़ा था. जबकि विराट कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ सेंचुरी लगाई थी. गिल फिलहाल टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले पर टॉप पर हैं. उन्होंने 2 मैचों में 147 रन बनाए हैं. जबकि कोहली दूसरे पायदान पर हैं. उन्होंने 2 मैचों में 122 रन बनाए हैं.
बॉलिंग में शमी-राणा ने दिखाया कमाल –
भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में मोहम्मद शमी टॉप पर हैं. शमी ने 2 मैचों में 5 विकेट झटके हैं. जबकि हर्षित राणा ने 2 मैचों में 4 विकेट चटकाए हैं. कुलदीप यादव ने भी अच्छा परफॉर्म किया है. उन्होंने 2 मैचों में 3 विकेट लिए हैं.
बता दें कि टूर्नामेंट का पहला सेमीफाइनल मैच 4 मार्च को दुबई में खेला जाएगा. वहीं दूसरा सेमीफाइनल मैच 5 मार्च को लाहौर में खेला जाएगा. इसके बाद 9 मार्च को फाइनल मैच खेला जाएगा!