Home खेल टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में बनाई...

टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में बनाई जगह, विराट कोहली बने ‘प्लेयर ऑफ द मैच’

12
0

दुबई के इंटरनेशनल स्टेडियम में मंगलवार को खेले गए चैंपियंस ट्रॉफी सेमीफाइनल मुकाबले में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 4 विकेट से हराकर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली। भारतीय टीम के लिए यह जीत एक शानदार रन चेज के साथ आई, जहां विराट कोहली ने अहम भूमिका निभाई।

विराट कोहली ने 84 रन की शानदार पारी खेली, जिसके लिए उन्हें ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ के खिताब से नवाजा गया। कोहली ने इस पारी के दौरान तीन बड़ी साझेदारियां की, जिनमें श्रेयस अय्यर (91 रन), अक्षर पटेल (44 रन) और केएल राहुल (47 रन) के साथ मिलकर भारतीय पारी को मजबूती दी। इन साझेदारियों ने रन चेज को काफी आसान बना दिया।

आखिरी ओवरों में हार्दिक पंड्या ने ताबड़तोड़ 28 रन बनाकर टीम को जीत के करीब पहुंचाया। इसके बाद केएल राहुल ने छक्का मारकर भारत को जीत दिलाई, वे 42 रन बनाकर नाबाद रहे।

इससे पहले, ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 265 रन का लक्ष्य भारत के सामने रखा था। कप्तान स्टीव स्मिथ ने 73 और एलेक्स कैरी ने 61 रन की महत्वपूर्ण पारियां खेली। भारतीय गेंदबाजों ने ऑस्ट्रेलिया को 50 ओवर में ऑलआउट कर दिया। मोहम्मद शमी ने 3 विकेट, जबकि रवींद्र जडेजा और वरुण चक्रवर्ती ने 2-2 विकेट लेकर भारतीय गेंदबाजी की धाक जमा दी।

अब भारत 2025 चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में जगह बना चुका है, जहां उसकी नजरें खिताब पर होंगी।