Home देश यूपी के इस जिले में पुलिस ने की टप्पेबाज गिरोह पर ऐसी...

यूपी के इस जिले में पुलिस ने की टप्पेबाज गिरोह पर ऐसी कार्यवाही, की अब हर जगह हो रही है वाहावाही

42
0

गौतम बुद्ध नगर जिले की पुलिस से टप्पे बाज गिरोह के बदमाशों से मुठभेड़ हो गई. इस दौरान चार बदमाशों को गिरफ्तार किया गया. इसमें से दो बदमाशों के पैर में गोली लगी है. गिरफ्तार किए गए चारों बदमाशों से पूछताछ की जा रही है. साथ ही इनका डिटेल उत्तर प्रदेश व अन्य राज्यों और जनपदों में भेजा जा रहा है. वहां से उनके अपराध का रिकॉर्ड मंगवाया जा रहा है.

मुठभेड़ में अपराधियों को लगी गोली

नोएडा थाना सेक्टर 113 पुलिस टीम, भारत हॉस्पिटल के पास चेकिंग कर रही थी. इस दौरान सामने से दो मोटरसाइकिल से चार लोग आते दिखाई दिए. दोनों बाइक सवारों को पुलिस ने रोकने की कोशिश की, लेकिन बाइक सवार नहीं रुके और मुड़कर वहां से भागने लगे. पुलिस ने करीब 1 किलोमीटर तक पीछा किया. उनमें से एक बाइक डिवाइडर से टकरा गई जिससे वह गिर गए. वहीं जान से मारने की नीयत से बदमाशों ने पुलिस पर फायर कर दिया. पुलिस ने जवाबी कार्यवाही की,