Home अंतराष्ट्रीय क्या ट्रंप टैरिफ से महंगे हो जाएंगे स्मार्टफोन

क्या ट्रंप टैरिफ से महंगे हो जाएंगे स्मार्टफोन

7
0

अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप ने सभी देशों से निर्यात होने वाले उत्‍पादों पर टैरिफ लगा दिया है, जिसमें भारत पर 26 फीसदी टैरिफ ठोका गया है. इसका असर मोबाइल फोन की कीमतों पर भी पड़ेगा या नहीं, इसका जवाब न्‍यूज 18 के राइजिंग इंडिया समिट 2025 के मंच पर आए नथिंग कंपनी के को-फाउंडर अकीस इवेंजेलिडिस ने दिया. उन्‍होंने बताया कि नए टैरिफ से स्‍मार्टफोन की कीमतों पर कितना असर पड़ेगा.

अकीस इवेंजेलिडिस ने बताया कि अमेरिका के राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप की ओर से भारत पर टैरिफ लगाए जाने के बाद स्‍मार्टफोन की कीमतों पर ज्‍यादा असर नहीं पड़ेगा. हालांकि, उन्‍होंने इस बात का इशारा जरूर किया कि इससे कीमतों पर असर पड़ेगा और स्‍मार्टफोन के दाम बढ़ सकते हैं. भारत में एपल और सैमसंग सहित तमाम कंपनियां अपनी उत्‍पादन यूनिट लगा रही हैं और यहां से निकले सामान अमेरिकी बाजार में जाकर महंगे हो जाएंगे, लेकिन कीमतों पर ज्‍यादा असर नहीं पड़ेगा.