Home जिलों से छत्तीसगढ़ के इन जिलों में बारिश की चेतावनी, धूल भरी आंधी के...

छत्तीसगढ़ के इन जिलों में बारिश की चेतावनी, धूल भरी आंधी के साथ बिजली गिरने का अलर्ट

26
0

उत्तर प्रदेश और बिहार में आंधी-तूफान के बीच बिजली गिरने से लोगों के मारे जाने की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। आधिकारिक जानकारी के मुताबिक दोनों राज्यों में बीते 48 घंटों में बिजली गिरने से 83 लोगों की मौत हो गई है। इनमें से 22 लोगों की मौत यूपी में और आंधी-बारिश व ठनका गिरने से 61 लोग बिहार में असामयिक कल का ग्रास बने हैं। इनमें से सबसे ज्यादा 22 मौतें 10 अप्रैल को नालंदा में हुईं। मृतकों में सबसे अधिक बच्चे शामिल हैं। भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) के अनुसार बिहार में अब भी खराब मौसम से राहत के आसार नहीं हैं। राज्य में शनिवार तक आंधी-तूफान के साथ बारिश होने का अलर्ट जारी है। 10 जिलों में भारी बारिश के साथ बिजली गिर सकती है। मौसम विज्ञानियों के मुताबिक इस दौरान 40-50 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से तेज हवाएं चलने की संभावना है।