Home अन्य सरकार दे रही है 5000 रुपये महीना… और भी बहुत कुछ, यूपी...

सरकार दे रही है 5000 रुपये महीना… और भी बहुत कुछ, यूपी के युवाओं के लिए बड़ा मौका

64
0

जागरण संवाददाता, बागपत। प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना तथा मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास योजना की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करते हुए डीएम ने निर्देश दिए कि अधिक से अधिक पात्र युवाओं को इन योजनाओं से लाभान्वित करें। न्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि विशेष जागरूकता अभियान चलाकर युवाओं को योजनाओं की जानकारी दें तथा 15 अप्रैल तक लक्ष्य के अनुरूप आवेदन सुनिश्चित कराएं। प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना 2024 का उद्देश्य देश के 21 से 24 वर्ष की आयु वर्ग के युवाओं को प्रतिष्ठित कंपनियों एवं संस्थानों में व्यावसायिक प्रशिक्षण प्रदान करना है, जिससे उन्हें रोजगार के लिए आवश्यक व्यावहारिक अनुभव प्राप्त हो सके।